
जन्मजात बहरेपन वाले बच्चों की लगातार तीन सफल कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी
आंधी के साथ हुई बारिश से कच्चें मकान की छत भरभरा कर गिरी
दो बकरियों की मौत, दर्जन भर घायल
कोलारस। जिले के कोलारस थाना अंतर्गत ग्राम गोरा टीला में बीती रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश के कारण एक किसान के कच्चें मकान की छत भरभरा कर गिर गई। घटना में दो बकरियों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर घायल है, जिनका इलाज कराया जा रहा है।
पीडि़त किसान विक्रम केवट ने बताया कि रात करीब तीन बजे जब वह अपने टपरे में सो रहा था। पास स्थित कच्चें मकान में ४० बकरियां बंधी हुई थी। रात को अचानक से तेज आंधी व बारिश हुई जिससे मकान की छत गिर गई और उसके नीचे दबने से दो बकरियों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर घायल है।मामले की सूचना पीडि़त किसान ने पशु चिकित्सा विभाग को दी, जिसके बाद घायल बकरियों का इलाज कराया जा रहा है। इसके अलावा पंचायत सचिव व पटवारी ने मौका मुआयना कर पंचनामा तैयार कर पीडि़त किसान को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।
Published on:
27 May 2023 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
