
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सामने से आ रही बाइक से भिड़ी, दो की मौत तीन घायल
शिवपुरी. जिले के सुरवाया थाना अंतर्गत फोरलेन पर गुरुवार की दोपहर एक अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार चार लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही यह बाइक सवार पास से गुजर रही दूसरी बाइक से जा टकराए। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सुरवाया थाने के हवलदार रामकुमार तोमर ने बताया कि ग्राम गोपालपुर निवासी राजेश आदिवासी(23), गोङ्क्षवद आदिवासी (23), अमन आदिवासी (19) व गोपाल जाटव एक ही बाइक पर सवार होकर करई डांडा से मझेरा की तरफ जा रहे थे। तभी मझेरा से पूर्व बलवीर ढाबा के पास एक अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर लगते ही बाइक सवार सभी लोग पास से गुजर रहे दूसरे बाइक सवार राजेश जाटव से जा भिड़े। हादसे के बाद दोनों बाइक पर सवार लोग जमीन पर जा गिरे। हादसे में राजेश आदिवासी व गोङ्क्षवदा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अमन, गोपाल व राजेश जाटव तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस व बाइक सवारों के परिजन को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतकों के शवों का पीएम कराकर अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाइक सवार पिता-पुत्र को बोरवेल वाहन ने रौंदा
शिवपुरी. जिले के खनियांधाना थाना अंतर्गत ग्राम बुकर्रा में बीती रात एक शादी समोराह में शामिल होकर लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को एक बोरवेल वाहन ने कुचल दिया। हादसे में जहां पिता की मौत हो गई, वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मनीराम (45)पुत्र मानङ्क्षसह प्रजापति निवासी बुकर्रा किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए 13 साल के बेटे ध्रुव के साथ गया था। शादी में खाना खाने के बाद लौटते समय उनकी बाइक को रास्ते में एक बोरवेल वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में मनीराम की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ध्रुव गंभीर रूप से घायल है। घायल किशोर को पहले खनियांधाना अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published on:
04 May 2023 11:49 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
