scriptरेडक्रास सोसायटी का हुआ निर्विरोध निर्वाचन | Unopposed election of the Red Cross Society | Patrika News
शिवपुरी

रेडक्रास सोसायटी का हुआ निर्विरोध निर्वाचन

चेयमेन के पद पर उद्योगपति अरविंद दीवान लाल एवं बाईस चेयरमेन व प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में आलोक एम इंदौरिया, सचिव समीर गांधी को बनाया गया।

शिवपुरीJan 14, 2022 / 10:47 pm

rishi jaiswal

रेडक्रास सोसायटी का हुआ निर्विरोध निर्वाचन

रेडक्रास सोसायटी का हुआ निर्विरोध निर्वाचन

शिवपुरी. भारतीय रेडक्रॉस शिवपुरी के शुक्रवार को हुए चुनाव निर्विरोध कर लिए गए। जिसमें चेयमेन के पद पर उद्योगपति अरविंद दीवान लाल एवं बाईस चेयरमेन व प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में आलोक एम इंदौरिया, सचिव समीर गांधी को बनाया गया। निर्वाचन अधिकारी एडीएम उमेश शुक्ला रहे, जिनके सामने रेडक्रॉस के 40 सदस्यों ने मौखिक आपत्ति दर्ज कराई, जिसे एडीएम ने सिरे से नकार दिया। बाद में लिखित में आपत्ति दर्ज कराने वाले पूर्व पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि मनमानी से किए गए निर्वाचन को निरस्त नहीं किया तो हम न्यायालय की शरण लेंगे।

रेडक्रॉस शिवपुरी के शुक्रवार को निर्विरोध चुने गए सदस्यों को विधिवत हस्ताक्षर कराकर कल्याणी धर्मशाला अस्पताल चौराहे पर निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रक्रिया पूर्ण कराई गई। जिसमें निर्वाचन अधिकारी एडीएम उमेश शुक्ला व सीएमएचओ डाॉ. पवन जैन उपस्थित रहे। संस्था की अधिसूचना के आधार पर निर्वाचन समिति में प्रो. एसएस खंडेलवाल, प्रो. एपी गुप्ता द्वारा पहले सदस्यों की गणना के कॉलम को पूरा किया, फिर सदस्यों द्वारा तीन लोगों ने अपनी आपत्तियां दर्ज कराई। इन आपत्तियों को पूर्ण रूप से निर्र्वाचन अधिकारियों द्वारा खारिज करने के बाद आवेदन आमंत्रित किए। जिसमें अयर्थियों द्वारा विधिवत 19 सदस्यों ने आवेदन निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए। एक समय तो ऐसा लगा कि चुनाव कराने पड़ेंगे, लेकिन बाद में दो सदस्यों मुकेश जैन व नरेंद्र जैन ने अपने आवेदन वापस ले लिए, इसके बाद प्रक्रिया निर्विरोध संपन्न हुई। शेष बचे 17 सदस्यों में चेयरमेन अरविंद दीवान लाल, बाईस चेयरमेन एवं प्रदेश प्रतिनिधि आलोक एम इंदौरिया, सचिव एवं साधारण सभा के प्रतिनिधि समीर गांधी, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा गंगाचल, साधारण सभा के प्रतिनिधि डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, सह सचिव अभिभाषक राहुल गंगवाल सहित सदस्यों में किरण ठाकुर, संतोष शिवहरे, डॉ. भगवत बंसल, राजेन्द्र गुप्ता, हितेश हरियाणी, गगन अरोरा, नमन विरमानी, रवि गोयल, राजेश गुप्ता, राहुल गोयल, राजेंद्र राठौर को मनोनीत किया गया हैं।
नहीं हुआ निरस्त तो जाएंगे न्यायालय
रेडक्रॉस के हुए इस चुनाव को विधि के विरुद्ध बताते हुए पूर्व कार्यकारिणी सदस्य एसकेएस चौहान ने पूरी प्रक्रिया को निरस्त किए जाने की मांग करते हुए लिखित आपत्ति दर्ज कराई है। साथ ही चौहान का यह भी कहना है कि यदि रेडक्रॉस की निर्वाचन प्रक्रिया विधि अनुसार नहीं की गई तो हम इस मामले को लेकर न्यायालय में जाएंगे।

Home / Shivpuri / रेडक्रास सोसायटी का हुआ निर्विरोध निर्वाचन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो