
डीजल के दाम बढऩे से सब्जियों के भाव बढ़े
शिवपुरी/करैरा. अभी कुछ दिनो में डीजल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी के बाद लोडिंग वाहनों का किराया बढऩे सब्जियों के दामों में भी खासी बढ़ोत्तरी हो गई है। ऐसे में घर में महिलाओं का किचिन का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है।
पिछले 15 दिनों में सब्जियों के दाम तकरीबन 2 गुना तक बढ़ गए हैं। इस बजह से अब लोग सब्जियां खाने में भी कंजूसी करने लगे है। टमाटर, परवल, भिंडी, टिंडा, नेनुआ, बैंगन, शिमला मिर्च और गोभी जैसी सब्जियों की कीमत भी लोगों के बजट से बाहर हो गई है। लोगों का कहना है कि महीने भर पहले एक दिन की सब्जी 100 रुपये में आ जाती थी, लेकिन अब वही सब्जी 200 रुपए में भी पूरी नहीं आ पाती। ऐसे में हरी सब्जियों से लोग दूरी बनाने में लगे है।
सब्जियों के अलावा हर खाने की वस्तुओं के दामों में तेजी
डीजल के दाम बढऩेे से अकेले सब्जियों के नहीं, बल्कि खाने की हर वस्तु जैसे तेल, दालें, मसाले, दूध, दही, पनीर आदि सभी के दाम डेढ़ गुने हो गए है। जो पुरानी कहावत थी कि दाल-रोटी से काम चला लेंगे, उस कहावत को भी पूरी करने में आमआदमी का सबकुछ जा रहा है। कई लोग तो बमुश्किल ही अपने घर में खाने-पीने की वस्तुएं ला पा रहे हैं। ऐसे में अगर समय रहते दाम कम नही हुए तो लोगों को अपना पेट पालने तक में काफी परेशानी होगी।
यह बोले लोग
पहले हम लोग एक दिन की सब्जी महज 100 रुपए में ले आते थे। लेकिन अब कोई भी सब्जी लेने जाओं तो 50 रुपए किलो से कम कुछ नहीं है। ऐसे में जो सब्जी 100 रुपए में आती थी, उसके लिए अब 200 रुपए तक खर्च करने पड़ रहे है।
रामलखन शर्मा, स्थानीय निवासी
महंगाई के कारण घर की किचिन का पूरा बजट बिगड़ गया है। सब्जी के अलावा खाने-पीने की हर वस्तु जरूरत से ज्यादा महंगी हो गई है। समझ में नही आता घर का गुजारा कैसे करे।
मंजू वंशकार, स्थानीय निवासी
Published on:
10 Apr 2022 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
