
मडीखेड़ा डैम : अब MP में भी मिलेगा गोवा के वॉटर एडवेंचर्स का रोमांच, देखें VIDEO
ऋषि कुमार जायसवाल @ ग्वालियर. शिवपुरी की नरवर में सिंध नदी पर बना मड़ीखेड़ा डैम यूं तो त्रिदेव बनकर तीन बड़ी आवश्यकताओं को पहले से ही पूरा कर रहा है, लेकिन अब यहां सैलानियों का जमघट भी लगेगा। यहां गोवा और अन्य टापुओं पर होने वाले स्पोट्र्स का मजा और कश्मीर की वादियों सा सुकून सैलानियों को मिलेगा। जिले में टूरिज्म बढ़ाने की दिशा में डैम पर वाटर स्पोट्र्स की गतिविधियां संचालित की जाएंगी। यहां उन्हें रुकने के लिए डैम किनारे बनाए गए होटल को भी लीज पर दे दिया है। जल्द ही भोपाल की चौरसिया फर्म यहां नौकायन सहित कई मनोरंजक गतिविधियां शुरू करने जा रही है।
बरसात के मौसम में उमड़ता है हुजुम
शिवपुरी के मड़ीखेड़ा डैम पर अभी तक सिर्फ बरसात के मौसम में गेट खोले जाने पर हजारों सैलानी पहुंचते हैं। इसमें शिवपुरी के अलावा दूसरे जिलों के सैलानी भी होते हैं। इनकी संख्या इतनी अधिक होती है कि डैम पर मूंगफली व भुट्टे बेचने वाले कई महीनों के परिवार का खर्चा चंद दिनों में निकाल लेते हैं। अब यहां नौकायन के अलावा डैम के बीच स्थित टापूनुमा पहाड़ी को विकसित कर वहां भी रेंस्टोरेंट आदि का संचालन किया जाएगा।
पानी में अठखेलियां करने उतरेंगे लोग
सैलानियों के पानी में अठखेलियां करने के लिए स्पीड बोट सहित बड़ी नौकाओं का भी संचालन किया जाएगा। यहां रुकने व बेहतर खाने की सुविधा के लिए बरसों से बंद व खंडहर हो रहे जल संसाधन के होटल को भी मप्र टूरिज्म बोर्ड ने 1.70 करोड़ में लीज पर दिया हे। भोपाल की चौरसिया फर्म ने इस होटल का जीर्णोद्धार कर सैलानियों के स्वागत के लिए तैयार कर लिया है।
मड़ीखेड़ा डैम
फैक्ट फाइल
- 1.70 करोड़ रुपए में दिया 30 साल के लीज पर होटल व अन्य एक्टिविटी
- 346.25 मीटर है डैम का वाटर लेवल
- 5540 वर्ग किमी डैम का जल ग्रहण क्षेत्र
- 61.90 मीटर बांध की ऊंचाई
हमें 30 साल की लीज पर 1.70 करोड़ में टूरिज्म विभाग ने दिया है। अभी हम होटल का जीर्णोद्धार करवा रहे हैं। उसके बाद वाटर स्पोट्र्स व अन्य गतिविधियां शुरू की जाएंगी।
प्रकाश चौरसिया, लीज धारक
4.96 करोड़ से गौरी सरोवर पर बनेगा वॉटर स्पोट्र्स सेंटर
भिण्ड शहर के ऐतिहासिक गौरी सरोवर पर शासन स्तर पर वाटर स्पोट्र्स सेंटर बनाए जाने की तैयार कर ली गई है। इसके लिए 4.96 करोड़ की धनराशि भी स्वीकृत हो गई है। उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2021 में खेल एवं युवक कल्याण विभाग भोपाल के कोच दलवीर सिंह द्वारा अन्य विभागीय चार सदस्यीय दल के साथ गौरी सरोवर का मुआयना कर वाटर स्पोट्र्स सेंटर के लिए नापजोख भी कराई जा चुकी है। इस दौरान स्थानीय विधायक संजीव सिंह के अलावा कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस भी मौजूद रहे। इससे पूर्व खेल एवं युवक कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर बालू सिंह यादव भी गौरी सरोवर का मुआयना कर चुके हैं। बता दें कि गौरी तालाब पर विशेष रूप से रोइंग के लिए सेंटर बनाए जाने का खाका खींचा गया है। हालांकि इसमें केनोकायाकिंग व अन्य वाटर स्पोट्र्स गतिविधियां भी संचालित होंगी।
Published on:
16 Feb 2022 06:11 pm

बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
