12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रास्ता निकलने के विवाद में की हत्या, चार घायल

बदरवास कस्बे के ग्राम खजूरी में हुआ झगड़ा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gaurav Sen

Aug 31, 2016

shivpuri

shivpuri

शिवपुरी।
बदरवास कस्बे के ग्राम खजूरी में मंगलवार की दोपहर दो पक्षों में रास्ता निकलने को लेकर विवाद हो गया। विवाद में दोनो पक्षों ने एक-दूसरे की जमकर मारपीट की। इस दौरान दोनों तरफ से कुल्हाड़ी से लेकर अन्य धारधार हथियार भी चले। बाद में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में जहां एक पक्ष के खिलाफ हत्या तो वहीं दूसरे पक्ष के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक खजूरी निवासी जगराम सेन मंगलवार की दोपहर अपने खेत पर दवाई छिड़कने जा रहा था। इसी दौरान उसे रास्ते में उसी गांव का राजू धोबी मिला जिससे उसकी खेत पर जाने वाले रास्ते को लेकर कहासुनी हो गई और नौबत विवाद पर तक आ गई।जगराम ने सीधे राजू पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। बाद में राजू के परिजनों ने आकर जगराम व उसके पक्ष से अनीता बाई व धीरज सहित अन्य लोगो पर प्राणघातक हमला बोला। बाद में दोनो पक्षों से घायल हुए लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में जगराम के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में जहां राजू व उसके साथियों बाबूलाल, शिशुपाल, कल्ली के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। वही राजू की शिकायत पर पुलिस ने जगराम सहित अन्य लोगो पर मारपीट का मामला दर्ज किया था।