जानकारी के मुताबिक खजूरी निवासी जगराम सेन मंगलवार की दोपहर अपने खेत पर दवाई छिड़कने जा रहा था। इसी दौरान उसे रास्ते में उसी गांव का राजू धोबी मिला जिससे उसकी खेत पर जाने वाले रास्ते को लेकर कहासुनी हो गई और नौबत विवाद पर तक आ गई।जगराम ने सीधे राजू पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। बाद में राजू के परिजनों ने आकर जगराम व उसके पक्ष से अनीता बाई व धीरज सहित अन्य लोगो पर प्राणघातक हमला बोला। बाद में दोनो पक्षों से घायल हुए लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में जगराम के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में जहां राजू व उसके साथियों बाबूलाल, शिशुपाल, कल्ली के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। वही राजू की शिकायत पर पुलिस ने जगराम सहित अन्य लोगो पर मारपीट का मामला दर्ज किया था।