शिवपुरीPublished: Mar 09, 2023 07:47:36 pm
Faiz Mubarak
- खैराई गांव का 'भगोरिया मेला'
- यहां एक दूसरे को पसंद करते हैं युवा
- मन्नत पूरी होने पर निभाते हैं अनोखी परंपरा
- मेले में शामिल हुए 20 हजार से ज्यादा लोग
संजीव जाट की रिपोर्ट
होली का उत्सव लोगों के मन - मुटाव ही दूर नहीं करता, बल्कि दिलों को भी जोड़ता है। ऐसे ही दिलों को जोड़ता है मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले बदरवास के एक गांव में लगने वाला भगोरिया मेला। 20 साल पहले तक खैराई के मेले में युवा अपने अपने लिए जीवन साथी चुनने आते थे और एक दूसरे को पसंद करने के बाद वो वहीं से भाग जाते थे। लेकिन, अब ये परंपरा इतिहास बनकर रह गई है। बावजूद इसके मेला की रंगत और परंपरागत ढोल - मांदल पर होने वाले नृत्य लोगों में स्पंदन पैदा कर देते हैं।