Bahraich Crime: बहराइच में किशोर के हत्या की खौफनाक कहानी 17 टुकड़ों में शव बरामद, जानकार आपके रूह कांप जाएंगे

Bahraich Crime: बहराइच जिले में 10 दिन पहले लापता हुए किशोर का शव पुलिस ने सोमवार को 17 टुकड़ों में बरामद किया है। हत्या के इस सनसनीखेज की कहानी जानकार आपके रूप कांप जाएंगे। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शव के टुकड़ों का डीएनए परीक्षण भी कराया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Bahraich Crime

प्रेस वार्ता करती एसपी बहराइच पकड़े गए आरोपों के साथ पुलिस टीम

Bahraich Crime: बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र के गायत्री नगर में एक ट्रैक्टर मालिक ने अपने नौकर का इलाज कराने के बजाय अपने सहयोगी के साथ मिलकर रोटावेटर चलाकर उसके शव के कई टुकड़े कर दिए। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस 10 दिनों तक किशोर की खोज में सीसीटीवी कमरों की पड़ताल करती रही। लेकिन किशोर का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने जब किशोर जिसके यहां काम करता था। उसके मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। लेकिन वह बार-बार अपना बयान बदलता रहा। कड़ाई से पूछताछ के दौरान उसने किशोर के हत्या की पूरी कहानी पुलिस से कबूल कर दी। उसकी निशान देही पर पुलिस ने किशोर के शव के 17 टुकड़े बरामद किए है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Bahraich Crime: बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र की गायत्री नगर मोहल्ला का रहने वाला विक्रम 15 वर्ष पुत्र मुनीजर अपने पड़ोस के रहने वाले संजय वर्मा के यहां ट्रैक्टर चलाने सहित अन्य काम करता था। बीते 6 दिसंबर को विक्रम अपने मालिक संजय वर्मा और एक अन्य सहयोगी लवकुश पाल के साथ रोटावेटर लेकर रात के करीब 9 बजे पड़ोस के गांव में खेत जोतने गया था। लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा परिवार के लोगों ने रिसिया थाने में विक्रम के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई। तब से पुलिस विक्रम की तलाश कर रही थी। दरअसल खेत जुताई के दौरान विक्रम ट्रैक्टर से गिरकर घायल हो गया था। ट्रैक्टर मालिक ने उसका इलाज करने के बजाय रोटावेटर चलाकर किशोर को ट्रैक्टर से रौंदता रहा। जिससे उसका शव खेत में टुकड़ों टुकड़ों में बिखर गया। फिर उसे ले जाकर तालाब और इधर-उधर फेंक दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी संजय वर्मा और उसके सहयोगी लवकुश पाल को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।