श्रावस्ती

Fraud With DM: जिलाधिकारी को जालसाज ने बनाया शिकार, उल्टा पड़ गया दांव, डीएम के तेवर…

Fraud With DM: यूपी के श्रावस्ती जिले के जिलाधिकारी IAS अजय कुमार द्विवेदी को धमकाना जालसाज को महंगा पड़ गया। डीएम ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।

2 min read
Fraud With DM: जिलाधिकारी को जालसाज ने बनाया शिकार, उल्टा पड़ गया दांव, डीएम के तेवर…

Fraud With DM: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के डीएम IAS अजय कुमार द्विवेदी को एक जालसाज ने व्हाट्सएप पर टेंडर के लिए धमकाया। इतना ही नहीं, जालसाज ने खुद को राजनीतिक पहुंच वाला बताते हुए अपनी चहेती फर्म को टेंडर देने की बात कही। ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। मामला श्रावस्ती जिले पंचायतीराज विभाग से जुड़ा है।

श्रावस्ती पंचायतीराज विभाग की ओर से सीसीटीवी लगवाने के लिए टेंडर निकाले जाने हैं। श्रावस्ती के डीएम IAS अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि आरोपी संदीप त्रिपाठी ने उनसे व्हाट्सएप चैट के माध्यम से संपर्क किया। इसके बाद टेंडर उसकी फर्म को देने का दबाव बनाया। इस दौरान उसने खुद को राजनीतिक पहुंच वाला बताकर टेंडर नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। फिलहाल डीएम ने पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

आरोपी जालसाज पर लखनऊ में दर्ज हैं पांच मुकदमे

श्रावस्ती के डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया "संदीप त्रिपाठी पर लखनऊ के पीजीआई और मड़ियांव थाने में चार-पांच मुकदमे दर्ज हैं। यह एक नंबर का जालसाज व्यक्ति है। इसके अलावा संदीप त्रिपाठी पर भिंडा और इकौना थाने में मुकदमे दर्ज हुए हैं। ये बड़े अधिकारियों और राजनीतिक व्यक्तियों का नाम लेकर शासकीय टेंडर में दबाव बनाता है। इस तरह से इसने कई जगह काम प्राप्त किया। यह एक सिंडीकेट के तहत काम करता है। कई फर्मो को इसने अपने साथ जोड़ रखा है। उनको काम दिलाने के नाम पर उनसे पैसा लेकर भाग जाता है। इसमें अगर कोई फर्म ब्लैकलिस्ट हो जाती है तो दूसरी फर्म के नाम पर काम करता है।"

कई विभागों के अधिकारियों को धमकाने का आरोप

श्रावस्ती के जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने आगे बताया "इसी के बीच जनपद श्रावस्ती के पंचायती राज विभाग में हो रहे टेंडर के संदर्भ में इसने व्हाट्सएप चैट के माध्यम से दबाव बनाया। इसके साथ ही धमकाया कि अगर इसकी संस्‍था को काम नहीं दिया जाएगा तो अंजाम ठीक नहीं होगा।

आरोपी ने लगभग सभी विभागों में ऐसे ही धमकाकर और डराकर अपना काम निकलवाने की कोशिश की है। इसकी जानकारी होने पर संदीप‌ त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट थाने में दे दी गई है। पुलिस को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।"

Also Read
View All

अगली खबर