IMD Weather Alert: गुरुवार को दोपहर में ताजा अपडेट देते हुए बताया कि अगले 3 घंटे के लिए 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Weather IMD Alert: मौसम केंद्र लखनऊ के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन अभी भी अपने सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर शिफ्ट है। ऐसे में प्रदेश के ज्यादातर भागों में मानसून की स्थिति कमजोर बनी रहेगी। आने वाले कुछ दिनों में यूपी के लखीमपुर खीरी, बहराइच और आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है। वहीं मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर और आसपास के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क ही रहेगा। इस बीच मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को दोपहर में ताजा अपडेट देते हुए बताया कि अगले 3 घंटे के लिए 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
2 जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने दोपहर 1 बजे अगले 3 घंटे के लिए 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने यूपी के लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, मिर्जापुर, सोनभद्र, में मध्यम वर्षा की आशंका जताई है। और यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, औरैया, जालौन, कानपुर देहात, हमीरपुर, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रयागराज में येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग का कहना है कि कहीं-कहीं पर जल भराव की स्थिति पैदा हो सकती है। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।