30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, चौकी इंचार्ज को जादूगर बताकर पहनाया माला

People made police wear garland and called him magician- यूपी के श्रावस्ती जिले में लोगों ने चौकी इंचार्ज को जादूगर बताकर उनका माल्यार्पण भी किया और एक अनोखे तरीके से विरोध जताया।

less than 1 minute read
Google source verification
People made police wear garland and called him magician

People made police wear garland and called him magician

श्रावस्ती. People made police wear garland and called him magician. यूपी के श्रावस्ती जिले में पुलिस की कार्यशैली का विरोध करने के लिए लोगों ने एक अनोखा तरीका निकाला है। स्थानीय लोगों ने चौकी इंचार्ज को जादूगर बताकर उनका माल्यार्पण भी किया और एक अनोखे तरीके से विरोध जताया। लोगों ने बताया कि जमुनहा चौकी इंचार्ज को शराब को नशे की गोलियों में बदलने का जादू आता है।

दरअसल, श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के जमुनहा इलाके के चौकी इंचार्ज ने शनिवार देर रात जमुनहा निवासी लल्लन नाम के एक युवक को 30 शीशी नेपाली शराब के साथ पकड़ा था। जिसकी जानकारी क्षेत्रवासियों को भी थी। मगर पुलिस चौकी इंचार्ज ने सुबह शराब की जगह नशे की गोलियां बरामद होना बताकर उसका चालान एनडीपीएस में कर दिया और उसे जेल भेज दिया। जिस कारण इलाकाई लोगों मे काफी आक्रोश दिखा। जिसके बाद लोगों ने विरोध जताने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया। लोगों ने अपनी नाराजगी जताने के लिए चौकी इंचार्ज को जादूगर बताते हुए माला पहनाई। जमुनहा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य हरीश जायसवाल' उर्फ हरीश गांधी ने कहा कि जमुनहा चौकी इंचार्ज ने जो कला दिखाई है उसके लिए हम लोगों ने उन्हें जादूगर कर खिताब दिया है और माला भी पहनाई है।

ये भी पढ़ें: पत्रकार की पिटाई करने वाले सीडीओ दिव्यांशु पटेल मस्जिद के विवादास्पद विध्वंस का थे हिस्सा, विवादित स्थल को कर दिया था सील

ये भी पढ़ें: पूरे वेतन और भत्तों के साथ 12 महीने की छुट्टी सहित मिलेंगे कई बड़े लाभ, जानें क्या है नई जनसंख्या नीति प्रस्ताव

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

श्रावस्ती

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग