श्रावस्ती

Shravasti: एक पति के क्रूरता की कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी, पत्नी की हत्या करने के बाद मछलियों को खिलाया

Shravasti News: एक पति के क्रूरता की कहानी जिसने भी सुना उसके रोंगटे खड़े हो गए। पत्नी को लेकर लखनऊ के लिए निकला फिर एक बाग में ले जाकर कर हत्या कर दी। शव के किए टुकड़े-टुकड़े कर दिये। क्रूरता के इंतहा की कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी।

2 min read
मृतका की फाइल फोटो

Shravasti News: श्रावस्ती जिले में एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक क्रूर पति ने अपने पत्नी की पहले हत्या कर दी। उसके बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर पास के नहर में मछलियों को खिलाया। शरीर के अवशेष को जला दिया। फिलहाल वह अपना अपराध छुपा नहीं सका। दो दिन तक पुलिस को चकमा दिया। लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो वह टूट गया। पुलिस उसे लेकर उसे स्थान पर गई। जहां पर उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया था।

Shravasti News: श्रावस्ती जिले के हरदत्तनगर गिरन्ट थाना के गांव जब्दी का रहने वाला सैफुद्दीन अपनी पत्नी मुकीन उर्फ सबीना को अपने घर से लखनऊ ले जाने के लिए निकला था। लेकिन उसने रास्ते में एक बाग में ले जाकर पत्नी की हत्या कर दी। उसके बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर पास बह रही नहर में फेंक दिया। शरीर के अवशेष भाग को आग के हवाले कर दिया। मृतका के भाई सलाहुद्दीन ने अपनी बहन के पास फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ मिला। बहन के घर आया तो पता चला कि उसका बहनोई उसकी बहन को लेकर लखनऊ चला गया है। लेकिन शाम को जब उसका बहनोई क्षेत्र में टहलता दिखाई दिया। तो उसे कुछ अनहोनी की आशंका सताने लगी।

दो दिनों तक पुलिस को किया गुमराह फिर गुनाह किया काबुल

घरवालों को शक हुआ तो मंगलवार को सलाहुद्दीन ने अपनी बहन की गुमशुदगी की तहरीर थाने में दी। पुलिस ने जब महिला की तलाश शुरू की तो पुलिस के हाथों उसका पति सैफ़ुद्दीन लगा। सैफ़ुद्दीन पुलिस को दो दिनों तक गुमराह करता रहा। लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद सैफ़ुद्दीन ने अपना गुनाह कुबूल किया।

पति की निशान देही पर पुलिस ने महिला का जला हुआ हाथ किया बरामद

पुलिस ने मृतका का जला हुआ हाथ बरामद किया है। आरोपी को लेकर पुलिस उस बाग में पहुंची में जहां आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था। वहां से पुलिस को मृतका सबीना का एक हाथ जला हुआ मिला। इसका घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी सैफ़ुद्दीन को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

एसपी बोले- आरोपी गिरफ्तार

इस संबंध में एसपी घनश्याम चौरसिया का कहना है कि अपनी पत्नी की हत्या करने वाला सैफुद्दीन पुलिस की गिरफ्त में है। सैफुद्दीन ने पहले अपनी पत्नी के टुकड़े-टुकड़े किए। फिर उसको जलकर राख कर दिया। जिसका जला हुआ कुछ हिस्सा मौके पर मिला है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Published on:
17 May 2025 10:11 am
Also Read
View All

अगली खबर