
यूपी में भारी बारिश का जारी अलर्ट
Weather Forecast: यूपी में उमस के कहर से लोग परेशान हैं। मानसून की गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लग गई है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर महीने में एक बार फिर से मानसून की सक्रियता बढ़ेगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल उड़ीसा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
दरअसल चक्रवाती परिसंचरण निचले क्षोभमंडल स्तर पर आंध्र प्रदेश तट से दूर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर स्थित है। इससे देश की राजधानी दिल्ली के मौसम पर भी प्रभाव पड़ेगा। यहां तेज हवा चलने का अनुमान जताया गया जबकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी दूसरे सप्ताह में मौसम बदलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
तीन दिन बाद होगी तापमान में गिरावट
मौसम की ताजा अपडेट के अनुसार, मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी के साथ चल रहा है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस वृद्धि की संभावना है। इसके बाद अगले दो-तीन दिन तक 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की जा सकती है।
इन जिलों में 48 घंटों तक नॉनस्टॉप बारिश
गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, आजमगढ़, बलिया, बस्ती, मऊ, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर सहित पूर्वी यूपी के 23 जिलों में मंगलवार बुधवार दो दिनों तक लगातार मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
Updated on:
05 Sept 2023 08:46 am
Published on:
05 Sept 2023 08:45 am

बड़ी खबरें
View Allश्रावस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
