Weather Update: मौसम विभाग ने बढ़ते तापमान के बीच एक बार फिर मौसम के यू टर्न लेने की संभावना बन रही है। IMD ने एक बार फिर यूपी के इन इलाकों में आंधी तूफान बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।
Weather Update: मौसम विभाग ने गुरुवार की सुबह बढ़ती तापमान के बीच एक बार फिर बारिश आंधी तूफान के लिए येलो अलर्ट जारी किया। 20 मार्च को पूर्वी यूपी में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। जबकि पश्चिमी यूपी में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार कल से आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। इस दौरान पूर्वी यूपी के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। 24 मार्च के बाद मौसम का मिजाज एकदम बदल जाएगा। तापमान के 38 से 40 डिग्री तक पहुंचाने की संभावना है।
UP Rain Weather today Update: मौसम विभाग (Aaj ka Mausam) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश में 20 मार्च तक मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके अलावा 21 और 22 मार्च को आसमान में बादलों की आवाजही शुरू होगी। और कहीं कहीं तेज हवाओं के साथ छिटपूट बरसात दर्ज हो सकती है। बंगाल की खाड़ी से उठने वाली हवाओं की वजह से सोनभद्र, वाराणसी और बलिया समेत कई जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा। मौसम विभाग (weather update) का कहना है कि 24 मार्च के बाद तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है जिससे हीटवेव चलने की संभावना है।
तापमान की बात करें तो तापमान में कोई भारी गिरावट होने की संभावना नहीं है 24 मार्च से अधिकतम तापमान 38 से 40 सेंटीग्रेड तक पहुंचने की संभावना है। 24 मार्च के बाद लू की भी संभावना बन सकती है।
उन्नाव, बाराबंकी, हरदोई, बहराइच, गोंडा, रायबरेली, अमेठी, इटावा, अयोध्या, संत कबीर नगर, बस्ती, कानपुर देहात, औरैया, सीतापुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, मैनपुरी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, वस्ती, कन्नौज, हरदोई, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गाज़ियाबाद, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, में आकाशीय बिजली अचानक तेज हवा आंधी 40-50 KMPH के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।