27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर उतर महिलाएं जलाने लगी अपनी साड़ी, जुटी भारी भीड़, देखें वीडियो

'मांगे पूरी नहीं हुईं, तो सरकार की सभी योजनाओं का होगा बहिष्कार'

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nandan Singh

Sep 13, 2016

asha worker protest

asha worker protest

सिद्धार्थनगर.
राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर 20 दिनों से आन्दोलन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने यूनीफार्म जलाकर विरोध जताया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना

स्थल पर ही साड़ी जलाकर विरोध जताते हुए कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। जरूरत पड़ी तो लखनऊ में भी इस तरह के आन्दोलन को अंजाम दिया जाएगा।



देखें वीडियो :



जिलाध्यक्ष प्रभावती देवी की अगुवाई में धरना प्रदर्शन कर रही कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अवकाश के दिन भी कलेक्ट्रेट पर डटी रहीं और अपनी ताकत दिखाई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सरकार हमे राज्य कर्मचारी का दर्जा नहीं देती तो सरकार के सभी योजनाओं का बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही जरुरत पड़ी तो अन्य सरकारी कार्यालयों में भी तालाबन्दी की जाएगी।



महामंत्री किरन श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यकर्ताओं अपने अधिकारों के लिए हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। कार्यालयों में तालाबन्दी के साथ ही भूख हड़ताल की शुरुआत की जाएगी। लगातार आन्दोलन के बाद भी सरकार द्वारा मांगों के संबंध में कोई आश्वासन नहीं दिए जाने से हम सभी का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।



कर्मचारियों के हितों को लेकर संवेदनहीन हो चुकी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने सभी कारयकर्ताओं से एकजुट होकर कार्य का बहिष्कार करते हुए आन्दोलन में हिस्सा लेने का आह्वान किया। मंगलवार को धरना प्रदर्शन व यूनीफार्म जलाने के दौरान जिलाध्यक्ष प्रभावती देवी, प्रीती रानी, विजयलक्ष्मी, कौशिकी त्रिपाठी, विन्द्रावती पाण्डेय, वन्दना, चन्दन मिश्रा, आशा मिश्रा, मीना, शकुन्तला, विमलावती, आरती, रीता पाण्डेय आदि आंगनबाड़ी कार्यक्त्रिरयां व सहायिकाएं मौजूद रही।

ये भी पढ़ें

image