सिद्धार्थनगर

IMD Weather Forecast: 2 घंटे बाद बारिश लेगी भयानक रूप, आएगा जलजला, मचेगा हाहाकार

Weather Latest Update: उत्तर प्रदेश में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। इसी के साथ बरेली में रामगंगा का जलस्तर भी बढ़कर गांवों तक पहुंच गया है। उधर, मौसम विभाग ने फिर भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए बताते हैं किन जिलों में बारिश होने वाली है।  

2 min read

Weather Latest Update: उत्तर प्रदेश में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। इसी के साथ बरेली में रामगंगा का जलस्तर भी बढ़कर गांवों तक पहुंच गया है। उधर, मौसम विभाग ने फिर भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए बताते हैं किन जिलों में बारिश होने वाली है। इससे पहले यह बताना जरूरी है कि नदियों का पानी गांवों तक कैसे और क्यों पहुंच रहा है?

बरेली में अचानक मचने लगी चीख-पुकार
बरेली में अचानक गुरुवार सुबह रामगंगा का जलस्तर बढ़ गया। नदी से सटे गांवों में बाढ़ का पानी घुसने लगा। लोग डूबने लगे। चीख पुकर मचने लगी। हर तरफ अफरा तफरी फैल गई। इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में सूचना मिलते ही राहत और बचाव की टीमें बाढ़्र प्रभावित गांवों में पहुंच गईं। पानी में डूबते लोगों को बाहर निकालकर राहत कैंप में पहुंचाया गया।


हेलीकाप्टर से बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री गिराई गई। हालांकि यह हकीकत नहीं है। नदी का पानी गांवों तक पहुंचने से पहले ही प्रशासन ने आपदा से बचने की तैयारी के लिए मॉक ड्रिल की। इसमें बाढ़ में फंसे लोगों को हेलीकाप्टर से खाने के पैकेट पहुंचाए और बाढ़ में डूबते लोगों को बाहर निकालने की भी प्रेक्टिस की गई।


बाढ़ की सूचना पर सेना और एयरफोर्स पहुंची
बाढ़ से बचाव के मॉक ड्रिल के दौरान यह एक्सरसाइज की गई। मॉक ड्रिल में सेना और एयरफोर्स के साथ प्रदेश सरकार के तमाम विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने शिरकत की। सेना ने ग्रामीणों को बाढ़ के प्रति लोगों को जागरूक किया। बाढ़ आने की स्थिति में बचाव का तरीका भी समझाया।


इसमें लोगों को अचानक रिहायशी इलाके में पानी आने पर बचने के तरीके सिखाए गए। साथ ही उनके साथ इसकी प्रेक्टिस भी की गई। लोगों को बताया गया कि बाढ़ के समय सेना और एयर फोर्स किस तरह उनकी मदद करेगी और उन्हें बाढ़ से निकालने के साथ ही कैसे उन्हें खाना और जरूरी सामान पहुंचाएगी।


प्रयागराज में भी संगम और जिला घाट के बीच में स्थित वीआईपी घाट पर एनडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को मॉक ड्रिल किया गया। बढ़ते गंगा यमुना के जलस्तर को देखते हुए NDRF की टीम ने अपनी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर रहे।


मौसम विभाग ने 22 और 23 जुलाई को जताई बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश में 2 दिनों तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 29 जिलों के लिए भारी से अतिभारी बारिश और तेज आंधी चलने के साथ आकाशीय बिजली ‌गिरने और बादल गरजने की संभावना है। आंचलिक विज्ञान नगरी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आगामी दो दिनों में मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद में कहीं झमाझम तो कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है।

Published on:
22 Jul 2023 05:46 am
Also Read
View All

अगली खबर