29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोमवार से शुरू होगा कपिलवस्तु महोत्सव, बुद्ध के जीवन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का होगा आयोजन

महोत्सव के दौरान विविध कार्यक्रमों के साथ ही प्रदर्शनी के माध्यम से भी लोगों को सभी प्रकार की जानकारी मुहैया कराई जाएगी।

2 min read
Google source verification
 Kapilvastu Mahotsav

महोत्सव में पहली बार बुद्ध के जीवन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से महोत्सव में आने वालों को भगवान गौतम बुद्ध के जीवन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से उन्हें जन्म से लेकर महापरिनिर्वाण तक की जीवन गाथा का प्रदर्शन करते हुए उनके बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके लिए बुद्ध की क्रीड़ा स्थली पर स्थित राजकीय बौद्ध संग्रहालय को जिम्मेदारी मिली है। इसके लिए महोत्सव स्थल पर छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जा रही है। छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से देश के साथ ही विदेशों में बुद्ध के मंदिरों व उनके रूपों का भी प्रदर्शन कर सभी को जानकारी दी जाएगी।

 Kapilvastu Mahotsav

बच्चों के लिए झूला पार्क, बे्रक डांस झूला, डै्रगन ट्रेन, मौत का कुंआ, कार सकर्स के अलावा छोटे बच्चों के लिए अलग-अलग छोटे झूले भी लगाए गए है।

 Kapilvastu Mahotsav

बौद्ध संग्रहालय अधीक्षक पतरू प्रसाद ने बताया कि विभिन्न देशों में बुद्ध की अलग-अलग प्रतिमाओं के छायाचित्र का प्रदर्शन कर उनके अलग-अलग रूपों के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिससे कि लोग बुद्ध को आसानी से जान सकें और उनकी महत्ता को समझ सकें। बेसिक शिक्षा विभाग मीना मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसके माध्यम से लोगों को प्राथमिक शिक्षा के महत्व की जानकारी दी जाएगी। मीना मेले में प्रदर्शनी के साथ ही फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा। जिससे मीना की पढ़ाई व काबिलियत से हासिल होने वाली उपलब्धि के बार में बताया जाएगा। साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को बुलंद करते हुए बेटा बेटी में फर्क नहीं करने का संदेश दिया जाएगा

 Kapilvastu Mahotsav

प्रवेश द्वार का नाम महोत्सव को आकर्षक रूप देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। इसके लिए महोत्सव का प्रवेश द्वार भी बनाया जा रहा है। लोग दो प्रवेश द्वार के माध्यम से महोत्सव परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। इसके लिए बुद्ध के नाम पर प्रवेश द्वार का नाम भी रखा जाएगा। गौतम बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ व बाद के नाम गौतम बुद्ध के नाम पर प्रवेश द्वार का नाम रखा जाएगा। एक गेट का नाम सिद्धार्थ द्वार रहेगा जबकि जबकि दूसरे गेट का नाम गौतम द्वार रहेगा।


बड़ी खबरें

View All

सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश