
अखिलेश यादव
सिद्धार्थनगर. लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को अब बड़ा झटका लगा है। पुराने समाजवादी नेता सुधीर शर्मा के बेटे प्रतीक राय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। प्रतीक राय शिवपाल की पार्टी में शामिल हो गये हैं। सुधीर शर्मा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष हैं और इस क्षेत्र में कई दशकों से इनका वर्चस्व है। कहा जा रहा है कि जल्द ही सुधीर शर्मा भी शिवपाल की पार्टी में शामिल हो सकते हैं ।
प्रतीक राय ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि समाजवादी अब चापलूसों की पार्टी बन गई है और पार्टी में अरसे से उनका दम घुट रहा था । उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी मोर्चा के साथ वह समाजवाद का अलख जगायेंगे। उन्होंने दावा किया कि जिले के कई नेता उनके संपर्क में हैं और वह जल्द ही प्रगतिशील समाजवादी मोर्चा के साथ जुड़ेंगे।
प्रतीक राय के पार्टी छोड़ने के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सपा को बड़ा झटका लगा है। लोकसभा चुनाव को लेकर सपा यहां से अपनी दावेदारी में जुटी थी और माता प्रसाद पांडेय को प्रत्याशी बनाने की चर्चा भी थी, मगर अगर पिता पुत्र पार्टी से अलग होते हैं तो बड़ा नुकसान होना तय है। हालांकि सुधीर शर्मा ने इन खबरों को अफवाह बताया है, मगर इलाके में सुधीर शर्मा के शिवपाल की पार्टी में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है ।
Published on:
20 Nov 2018 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसिद्धार्थनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
