सीधी। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंजवार द्वारा मंगलवार को कंजवार गांव में बाल विवाह को लेकर जागरुकता रैली निकाली गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र प्रताप सिंह बालेंदु के नेतृत्व में आयोजित इस जागरुकता कार्यक्रम में ग्रामीणों को बाल विवाह रोकने के लिए प्रेरित करते हुए बाल विवाह के दुष्परिणामों से भी अवगत कराया गया।
प्रधानाध्यापक शैलेंद्र ङ्क्षसह ने बताया, बाल विवाह एक गंभीर समस्या है, जो बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य और मानसिक विकास को प्रभावित करती है। बाल-विवाह के कारणों में निरक्षता, गरीबी, धार्मिक श्रद्धा और सामाजिक परंपराएं शामिल है। भारत में बाल-विवाह कानूनी अपराध है और इसके लिए विशेष कानून बनाए भी गए हैं। लडक़े की उम्र 21 व लडक़ी की 18 वर्ष से कम होने पर शादी करना अपराध है।