
गन्ना के दाम बढऩे से कारोबारियों ने बढ़ाया रेट
गन्ना के दाम बढऩे से कारोबारियों ने बढ़ाया रेट
सीधी. अप्रेल के दूसरे सप्ताह में ही गर्मी ने अपने तेवर दिखा दिये हैं। ऐसे में घर से बाहर निकलने वालों को बार-बार पेय पदार्थ की जरूरत पड़ रही है। लोगों की जरूरतों को देखते हुए बाजार में जगह-जगह शीतल पेय पदार्थों की दुकानें लगी है। लेकिन शीतल पेय पदार्थों में भी महंगाई का तड$का लगा हुआ है। इस वर्ष गन्ना के दाम में काफी इजाफा हुआ है, जिससे गन्ने के जूस का रेट बढ़ गया है। 10 रुपये प्रति गिलास मिलने वाला जूस कारोबारियों ने 15 रुपये प्रति गिलास कर दिया है। वहीं 20 रुपये प्रति गिलास मिलने वाले जूस का रेट 25 रुपये कर दिया गया है। ऐसे में कई ग्राहक रेट पूछ कर वापस चले जाते हैं।
नींबू के भी तेवर चढ़े
गर्मी में 10 रुपये में तीन नग मिलने वाला नीबू अब 10 रुपये प्रति नग हो गया है। छोटे नीब 10 रुपये में दो नग तथा बड़ा एवं अच्छा नीबू 10 रुपये प्रति नग मिल रहा है।गन्ने का रेट 800 रुपए प्रति नग गन्ना व्यापारियों ने बताया, इस वर्ष गन्ना का रेट काफी बढ़ गया है। बीते वर्ष 500 रुपये प्रति (20 नग) रेट था। जो कि इस वर्ष 700 से 800 रुपये प्रति गन्ना मिल रहा है। व्यापारियों ने बताया, जिले में गन्ना यूपी से आता है।
फसलों पर प्रभाव
बढ़ते तापमान का असर किसानों की ओर से लगाई गई सब्जी सहित अन्य फसलों पर भी प्रत्यक्ष रूप से देखा जा रहा है। ओडगड़ी गांव के किसान बाबूलाल कुशवाहा का कहना है कि एक सप्ताह पहले ही पालक व ङ्क्षभडी की फसल की ङ्क्षसचाई की थी लेकिन जमीन फिर सूख गई। कृषि वैज्ञानिकों का कहना हैकि तापमान में बढ़ोतरी के साथ आद्र्रता में भी तेजी के साथ गिरावट नजर आ रही है। इस स्थिति में जनमानस के साथ फसल का भी प्रभावित होना तय है। जरूरत के मुताबिक रात के वक्त फसल की ङ्क्षसचाई करना बेहतर होगा।
गन्ना का रेट हुआ दो गुना, इसलिए बढ़ा रेट
गन्ना का रेट बढऩे के कारण जूस का रेट बढ़ाना पड़ा है। गन्ना का रेट लगभग दो गुना हो गया है। हमने तो डेढ़ गुना ही रेट बढ़ाया है। फिर भी कई ग्राहक रेट पूछ कर वापस लौट जाते हैं।
लल्लू भुजवा, जूस कारोबारी
हर चीज में मंहगाई बढ़ी है, पांच रुपये जूस का रेट बढ़ाया है, इसमें भी हमे घाटा पड़ रहा है। एक तो गन्ने का रेट बढ़ा है, दूसरा जो गन्ने आ रहे हैं, उनमें जूस भी बहुत कम निकल रहा है।
लालजी भुजवा, जूस कारोबारी
Published on:
10 Apr 2025 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
