
Election 2019: 26 April PM Narendra Modi Rally in Sidhi Madhya Pradesh
सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा प्रस्तावित की गई है। सुरक्षा कारणों से सीधी शहर से लगे मड़रिया बाईपास पर सभा स्थल बनाया जा रहा है। सभा स्थल के बगल में ही मोदी के उतरने के लिए हेलीपैड तैयार किया जा रहा है। आनन-फानन में प्रस्तावित हुई देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीधी आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां तेजी से शुरू कर दी हैं। मड़रिया बाईपास के पास आयोजित होने वाली सभा को लेकर खुद कलेक्टर ने सोमवार को स्थल का जायजा लिया। वहीं मंगलवार को पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने पहुंचकर एंट्री गेट आदि का निरीक्षण किया। इधर, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश मिश्रा ने भी कार्यक्रम स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
उल्लेखनीय है कि 26 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र्र मोदी सीधी आ रहे हैं। नरेंद्र मोदी की जनसभा शहर के समीप ग्राम मड़रिया बाईपास के पास होगी। मोदी की सभा में अधिक से अधिक संख्या में भीड़ जुटाने को लेकर भाजपा नेता काफी मशक्कत कर रहे हैं। सभास्थल के निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.राजेश मिश्रा द्वारा बैठक व्यवस्था, वाहन पार्किंग, पानी की व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, इस दौरान उनके साथ पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
Published on:
23 Apr 2019 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
