शहर के सोनांचल बस स्टैंड के ठीक सामने उस समय भगदड़ मच गई जब बिजली ट्रांसफार्मर मे अचानक आग भड़क उठी। घटना शुक्रवार की रात करीब 8.15 बजे की है। ट्रांसफार्मर में आग लगते ही भगदड़ मच गई, क्योंकि ट्रांसफार्मर के आस-पास कई दुकाने संचालित है। घटना की जानकारी स्थानीय व्यवसाईयों द्वारा विद्युत विभाग के जेई को दी गई। सूचना मिलते ही विद्युत विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया और आनन-फानन में विद्युत सप्लाई बंद की गई। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाल्टियों से पानी डालकर ट्रांसफार्मर मे भड़की आग को बुझाया गया। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।