8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना टीकाकरण महा अभियानः युवाओं और बुजुर्गों में दिखा गजब का उत्साह

-18 वर्ष पूरा करते ही लगवाया टीके का पहला डोज-कोरोना को मात देने के अभियान से जुड़़े बुजुर्ग

2 min read
Google source verification

सीधी

image

Ajay Chaturvedi

Aug 26, 2021

Corona Vaccination Maha Abhiyan

Corona Vaccination Maha Abhiyan

सीधी. कोरोना को मात देने के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। यही वजह है कि मध्य प्रदेश सरकार ने इसके लिए दूसरा महा अभियान चलाया। इस महा अभियान में बुजुर्गों और युवाओं में टीका लगवाने के लिए जबरदस्त उत्साह दिखा। ऐसे युवा भी दिखे जिन्होंने बालिग होते ही यानी 18 वर्ष पूरा करते ही टीके की पहली डोज ले ली।

पोड़ी के इन युवाओं में टीकाकरण को लेकर इस कदर उत्साह रहा कि वो इंतजार कर रहे थे कि जल्द से जल्द वो 18 वर्ष की उम्र पूरी करें ताकि टीका लगवा सकें और जैसे ही वो 18 वर्ष की आयु पार किए टीका लगवा लिया। पोडी में आयोजित टीकाकरण महा अभियान में धर्मराज सिंह, आकाश यादव, रमेश जायसवाल, अमन गुप्ता, आशुतोष मिश्रा सहित 15 से अधिक छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार मिश्रा की पहल पर कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। ये युवा वनांचल कुसमी के पोड़ी विद्यालय में 12वीं के छात्र हैं।

टीका लगवाने के बाद छात्रों ने कहा कि प्राचार्य एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन में वो लगातार टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चला रहे थे। उन्हें पहले से ही टीके के फायदे के बारे में पता था। 18 वर्ष की उम्र को पार करते ही उन्होंने टीकाकरण कराया लिया। उन्होने कहा कि निर्धारित समयावधि में वे दूसरा डोज भी लगवाएंगे। साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करते रहेंगे। वजह कि सभी के टीकाकरण से ही कोरोना के विरूद्ध अभेद सुरक्षा कवच तैयार होगा।

85 साल में टीकाकरण के प्रति ये उत्साह

उधर वनान्चल कुसमी के बुजुर्ग भी युवाओं से पीछे नहीं रहे। कुसमी के 85 वर्षीय त्रिभुवन सिंह पत्नी 80 वर्षीय सुखमन्ती देवी के साथ कुसमी के टीकाकरण केंद्र पहुंचे और टीके का दूसरा डोज लगवाया।

उन्होने कहा कि उनके गांव में भी सभी को पता है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दोनों डोज लगवाने आवश्यक हैं। सरकार सबकी सुरक्षा के लिए ही गांव-गांव में शिविर लगाकर टीका लगावा रही हैं। ऐसे में जब उन्हें पता चला कि उनके घर के पास ही टीकाकरण हो रहा है तो उन्होंने सबसे पहले टीकाकरण पहुंच कर टीका लगवाया। त्रिभुवन सिंह ने कहा कि टीकाकरण कराकर उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाई है। सभी लोग इसे समझे और अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पहुंच कर टीका अवश्य लगवाएं। सरकार तो आपकी चिंता कर रही है, आप भी अपनी चिंता करें।