20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9 महीने की प्रेग्नेंट भाभी ने नितिन गड़करी से कर दी बड़ी डिमांड, बोली- हाइवे तो खूब बनवा रहे हैं, लेकिन…

MP News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले की बघेली इन्फ्लुएंसर एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बन गया है।

2 min read
Google source verification

सीधी

image

Himanshu Singh

Jun 26, 2025

mp news

लीला साहू ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से सड़क सुधावरने की अपील की है। फोटो- इंस्टाग्राम लीला साहू

MP News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले की चर्चित इन्फ्लुएंसर लीला साहू एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई हैं। लीला साहू ने बदहाल सड़कों का मुद्दा सोशल मीडिया के माध्यम से उठाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं पिछले एक साल से अपने गांव की सड़क के लिए आवाज उठा रही हूं।

दरअसल, लीला साहू (Leela Sahu) नौ महीने से प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने जनता की आवाज उठाते हुए बुधवार को वीडियो जारी है। जिसमें वह केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गड़करी से सवाल करती नजर आ रही है कि हाईवे तो खूब बनवा रहे हैं, लेकिन 10 किलोमीटर की सड़क नहीं बनवा पा रहे हैं। बता दें कि, जिस सड़क के सिलसिले में लीला साहू ने ये वीडियो जारी किया है। वह मझौली और रामपुर नैकिन तहसील को जोड़ती है। जिससे 30 गांव प्रभावित होते हैं। ये रास्ता पूरी तरीके से अब दलदल में तब्दील हो गया है। जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्ततों का सामना करना पड़ रहा है।

लीला साहू ने सड़क के लिए की अपील

लीला साहू ने अपील करते हुए कहा कि अपने गांव की सड़क के लिए लगातार 1 साल से आवाज उठा रही हूं पिछले बरसात से पहले हमारा एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मैं माननीय प्रधानमंत्री जी को संबोधित करते हुए सड़क की मांग की थी इसके बाद माननीय सांसद महोदय जी द्वारा हमें आश्वासन दिया गया था कि हम बरसात के बाद आपके गांव की सड़क में काम शुरू करा देंगे और PMGSY सड़क विभाग के अधिकारियों द्वारा भी आश्वासन दिया गया था कि DPR बनाकर प्रस्ताव भेज दिया गया है जल्द ही स्वीकृत के उपरांत आपके गांव की सड़क बनना शुरू हो जाएगी परंतु दूसरा बरसात आ गया अभी तक हमारे गांव की सड़क स्वीकृत ही नहीं हुई ऐसे में मुझे लग रहा है कि सांसद जी और अधिकारियों द्वारा हमें खाली आश्वासन ही दिया जा रहा है।

20 साल से केवल मिल रहा आश्वासन


इस तरह आश्वासन तो यहां के लोगों को 20 साल से मिल रहा है इसलिए मैं मानती हूं कि हमें लगातार इस सड़क के लिए आवाज उठाते रहना चाहिए। यहां के लोगों को चलने में कितनी परेशानी हो रही है यहां ना तो एंबुलेंस आती हैं ना तो कोई बस चल पाती है ना तो मोटरसाइकिल चल पाती है यहां की समस्या को हम अपने वीडियो के माध्यम से जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को दिखाते रहेंगे।

मैं आवाज उठाती रहूंगी- लीला साहू

आगे लीला साहू ने कहा एक बार धरना प्रदर्शन रखने के लिए अधिकारियों को चेतावनी दी थी तो उस वक्त हमारे गांव के सरपंच सचिव और PMGSY सड़क विभाग के अधिकारियों द्वारा हमारे घर आकर हमें समझाया गया कि आप ऐसा ना करिए एक-दो महीने बाद काम शुरू हो जाएगा परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ। मैं सभी के बातों को मानकर सबको समय देती गई लेकिन जब तक हमारे गांव की सड़क बनना शुरू न हो जाएगी मैं आवाज उठाती रहूंगी चाहे जितना समय लगेगा।