एनएच-75 की जनसहयोग से होगी मरम्मत

शहर के गणमान्य नागरिेक आए आगे, जल्द शुरु होगा काम

less than 1 minute read
Jun 01, 2015
sidhi news
सीधी

शहर के बीच से निकली एनएच-75 की जर्जर सड़क की मरम्मत अब जनसहयोग से होगी। शायद यह एक अनोखी पहल है। जब जनसहयोग से सड़क की मरम्मत की जाएगी। गणमान्य नागरिकों, व्यापारियों व सविंदाकरों ने सोमवार को बैठक आयोजित कर मरम्मत का निर्णय लिया है। जिसकी प्रशासन से भी अनुमति ले ली गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के गंगोत्री रेस्टोरेंट में सोमवार की दोपहर एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें शहर के गणमान्य नागरिग, व्यापारी व सविंदाकार उपस्थित रहे। बैठक में शहर के बीच से निकले वाली एनएच-75 की जर्जर सड़क का प्रशासन द्वारा मरम्मत न कराने पर खुद जनसहयोग से ठीक कराने की बात रही गई। जिसका सभी ने समर्थन किया। सड़क मरम्मत ने निर्माण सामग्री व मशीनरी का सहयोग किया जाएगा।

Published on:
01 Jun 2015 04:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर