21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानाध्यापक का प्रयास लाया रंग: नवीन भवन और बाउंड्रीवाल का जल्द होगा निर्माण, बदलेगी तस्वीर

माध्यमिक शाला कंजवार का मामला, धौहनी विधायक ने दी सौगात सीधी. मझौली विकासखंड के शासकीय माध्यमिक शाला कंजवार की तस्वीर व तकदीर बदलने वाली है। विद्यालय को नवीन भवन व बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए विधायक धौहनी कुंवर ङ्क्षसह टेकाम ने राशि स्वीकृत की है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र प्रताप ङ्क्षसह बालेंदु ने पदस्थापना के साथ […]

2 min read
Google source verification
प्रधानाध्यापक का प्रयास लाया रंग: नवीन भवन और बाउंड्रीवाल का जल्द होगा निर्माण

प्रधानाध्यापक का प्रयास लाया रंग: नवीन भवन और बाउंड्रीवाल का जल्द होगा निर्माण

माध्यमिक शाला कंजवार का मामला, धौहनी विधायक ने दी सौगात

सीधी. मझौली विकासखंड के शासकीय माध्यमिक शाला कंजवार की तस्वीर व तकदीर बदलने वाली है। विद्यालय को नवीन भवन व बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए विधायक धौहनी कुंवर ङ्क्षसह टेकाम ने राशि स्वीकृत की है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र प्रताप ङ्क्षसह बालेंदु ने पदस्थापना के साथ ही इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। जर्जर भवन के मरम्मतीकरण के लिए उन्होंने ग्रामीणजनों का सहयोग लिया था, जिससे विद्यालय का संचालन आंगनबाड़ी केंद्र से स्कूल भवन में संभव हो पाया था। अब विधायक मद से स्वीकृति की गई राशि से विद्यालय के नवीन भवन एवं बाउंड्रीवाल का निर्माण होगा। शिक्षक शैलेंद्र ङ्क्षसह की पदस्थापना माध्यमिक शाला कंजवार में 13 अगस्त 2024 को हुई थी। तब जर्जर भवन के कारण विद्यालय का संचालन गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र में किया जा रहा था।
धौहनी विधायक ने दी सौगात
शिक्षक ङ्क्षसह ने पदभार ग्रहण करने के बाद से ही विद्यालय के भवन में स्कूल संचालन का संकल्प लेते हुए इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिया था। चंद महीनों में ही उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से करीब ढाई लाख रुपये एकत्रित किये और जर्जर भवन का मरम्मतीकरण कराने के बाद वहां विद्यालय का संचालन सुनिश्चित कराया। इसके बाद भी भवन की समस्या बरकरार थी, निराकरण को अधिकारियों के साथ विधायक कुंवर सिंह टेकाम को भी मांग पत्र सौंपा था। विधायक टेकाम ने शाला के नवीन भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपये एवं नवीन बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 10 लाख रुपये विधायक मद से स्वीकृत किये हैं।
हैंडपंप का खनन शुरू
विद्यालय में पेयजल समस्या के निदान के लिए प्रधानाध्यापक शैंलेंद्र ङ्क्षसह ने विधायक से हैंडपंप की भी मांग की थी। उनकी मांग पर विधायक धौहनी टेकाम ने अपने मद विद्यालय परिसर में हैंडपंप की स्वीकृत प्रदान की है, जिसका उत्खनन कार्य बुधवार को शुरू हो गया है। हैंडपंप लगने से विद्यालय में पानी की समस्या का निराकरण हो जाएगा। प्रधानाध्यापक ङ्क्षसह ने बताया, इस कार्य में ग्राम पंचायत कंजवार के उप सरपंच ब्रह्मानंद द्विवेदी व शीवेंद्र ङ्क्षसह शेर गांव का सराहनीय सहयोग रहा।