29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा द्वारा वार्ड क्रमांक 9 में कराया गया बूथ अध्यक्ष का निर्वाचन

बूथ का कार्यकर्ता ही भाजपा की नींव: यदुनाथ

2 min read
Google source verification
The election of the booth president was done by BJP in ward number 9

The election of the booth president was done by BJP in ward number 9

सीधी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठनात्मक निर्वाचन 2019 के तहत नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 में बूथ अध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न कराया गया। जिसमें बूथ 235 एवं 236 का सर्वसम्मति से अध्यक्ष का कमेटी का गठन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता मीसाबंदी अधिवक्ता यदुनाथ सिंह चौहान उपस्थित रहे, जिनके मार्गदर्शन में कुशलता पूर्वक निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव संपन्न कराया गया। बूथ अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सुधीर शुक्ला, जीतेंद्र सिंह जित्तू, बूथ निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र शुक्ला, सह निर्वाचन अधिकारी शिवदान साकेत, राकेश सिंह रिंकू, नगर महामंत्री राकेश मौर्य, वीरेंद्र पांडेय, संदीप सिंह गहरवार, सुखेंद्र द्विवेदी, अजय वर्मा, अनिल सिंह, रविराय बहादुर, प्रिंस सेन, उधव नामदेव, प्रवीण सिंह लाला सहित वार्ड के प्रमुख लोग उपस्थित थे। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित अधिवक्ता यदुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित दल है एवं बूथ का कार्यकर्ता ही पार्टी की नींव है, बूथ का कार्यकर्ता पार्टी के लिए एक-एक मत एकत्रित कर उम्मीदवार को प्रचंड बहुमत से विजय श्री दिलाता है। इसलिए हर चुनाव में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वरिष्ठ भाजपा नेता सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का सदैव सम्मान करती है, भारतीय जनता पार्टी की एक ऐसा मात्र राजनैतिक दल है, जिसमें छोटे से छोटा कार्यकर्ता निष्ठापूर्वक काम करते हुए बड़े से बड़े पदों पर पहुंचता है, जबकि अन्य राजनैतिक दलों में परिवारवाद, वंशवाद हावी है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, जिसका श्रेय केवल कार्यकर्ताओं को ही जाता है। इसलिए कार्यकर्ताओं को जो भी जिम्मेदारी पार्टी द्वारा दी जाए उसे छोटा न समझते हुए निष्ठापूर्वक उसका निर्वहन करना चाहिए। ज्ञात हो कि संगठनात्मक निर्वाचन 2019 के तहत भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के सभी बूथों में अध्यक्ष का निर्वाचन कराया जा रहा है। प्रत्येक बूथ हेतु नियुक्त निर्वाचन अधिकारी प्र्रक्रिया को शांति पूर्वक संपन्न करा रहे हैं।

Story Loader