मामला सिहावल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चितांग में शासकीय प्राथमिक पाठशाला कुबरी टोला का है। जहां प्रभारी प्रधानाध्यापक की सह से गांव के ही बंशराज पटेल द्वारा विद्यालय भवन के एक कक्ष में प्याज का स्टाक रख दिया गया है। प्याज का स्टाक इतना ज्यादा है कि पूरा कमरा प्याज से भरा हुआ है। प्याज की दुर्र्गंध के कारण बच्चों का स्कूल में बैठना मुश्किल हो जाता है। जिसके कारण विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति भी कम रहती है। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि विद्यालय भवन में प्याज रखने वाले की सरहंगता की वजह से गांव का कोई भी व्यक्ति उसके विरुद्ध आवाज भी नहीं उठा पा रहा है। बहरहाल मामले की शिकायत के बाद अब देखना है कि प्रशासन द्वारा मामले में क्या कार्रवाई की जाती है।