21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल भवन में प्याज का स्टाक

सिहावल विकासखंड के शासकीय प्राथमिक पाठशाला कुबरी टोला का मामला

less than 1 minute read
Google source verification

image

Satna Online

Jul 10, 2015

sidhi news

sidhi news

सीधी

जिले में स्कूल भवन के एक कक्ष में गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा प्याज का स्टाक रख कर कब्जा कर लिया गया है। इसकी शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से गांव के ही एक व्यक्ति ने कलेक्टर से की है।


बच्चों का स्कूल में बैठना मुश्किल


मामला सिहावल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चितांग में शासकीय प्राथमिक पाठशाला कुबरी टोला का है। जहां प्रभारी प्रधानाध्यापक की सह से गांव के ही बंशराज पटेल द्वारा विद्यालय भवन के एक कक्ष में प्याज का स्टाक रख दिया गया है। प्याज का स्टाक इतना ज्यादा है कि पूरा कमरा प्याज से भरा हुआ है। प्याज की दुर्र्गंध के कारण बच्चों का स्कूल में बैठना मुश्किल हो जाता है। जिसके कारण विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति भी कम रहती है। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि विद्यालय भवन में प्याज रखने वाले की सरहंगता की वजह से गांव का कोई भी व्यक्ति उसके विरुद्ध आवाज भी नहीं उठा पा रहा है। बहरहाल मामले की शिकायत के बाद अब देखना है कि प्रशासन द्वारा मामले में क्या कार्रवाई की जाती है।


विद्यालय प्रभारी की सह पर गांव के बंशराज पटेल द्वारा प्याज का स्टाक रखा गया है। इसकी शिकायत मेरे द्वारा कलेक्टर से की गई है।

अरूण सिंह निवासी, ग्राम पंचायत चितांग


बंशराज पटेल की बच्ची की शादी थी तो दो दिन के लिए मई माह में प्याज रखवा दी गई थी लेकिन अब भवन खाली करा लिया गया है।


रमेश कुमार सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक


जानकारी नहीं है भवन में प्याज का स्टाक है या नही, जांच की जाएगी।


राजेन्द्र सिंह, जन शिक्षक

ये भी पढ़ें

image