छत्तीसगढ़ से आए जंगली हाथी की ट्रैंकुलाइज करने के बाद सीधी जिले में मौत
सीधीPublished: Sep 24, 2018 03:00:16 pm
बड़ी खबर: ट्रैंकुलाइज हाथी की घोघी शिविर में मौत, बांधव टाइगर रिजर्व ले जाने की थी योजना


Tranquilised elephant died in ghoghi camp at sidhi madhya pradesh
सीधी। जिले के कुसमी अंचल में उत्पात मचाने वाले पांच बिगड़ैल हाथियों में से एक की शनिवार-रविवार की रात मौत हो गई। 15वर्षीय हाथी की मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं, पर विभागीय सूत्र बताते हैं कि ट्रैंकुलाइज करने के बाद से ही वह बीमार था। उसे घोघी शिविर में रखा गया था और रविवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ले जाने की तैयारी चल रही थी। इसके पहले ही उसने दम तोड़ दिया। शव का पीएम कराने के बाद दफना दिया जाएगा। हाथी की मौत के बाद विभाग में हड़कम्प मचा है।