
Unchecked tractor overturned in sidhi, one died
सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में अवैध लड़की का परिवहन करना एक श्रमिक को उस समय भारी पड़ गया जब ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से युवक की मौत हो गई। बताया गया कि जलाऊ लकड़ी से लोड़ ट्रैक्टर झिरिया घाटी चढ़ रहा था। ट्रॉली में ज्यादा लोड होने के कारण ट्रैक्टर के पलटने का खतरा था। इसलिए ड्राइवर ने श्रमिक को इंजन के उपर बैठा दिया। नतीजा वही हुआ जिसका ड्राइवर को खतरा था, और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे वाहन में सवार युवक ट्राली के नीचे आ गया और दबने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। यह घटना पथरौला पुलिस चौकी अंतर्गत जोगी पहरी गांव में सोमवार की दोपहर करीब 1.30 बजे घटित हुई।
ये है मामला
बताया गया कि हिगमनिया गांव निवासी बंशपती उर्फ छोटेलाल बैगा पिता विशाले ५० वर्ष दयाशंकर गुप्ता के ट्रैक्टर से लकड़ी लोड़ करने जंगल गया था। लकड़ी लोडकर वापस लौटते समय रास्ते में झिरिया घाटी के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में श्रमिक छोटेलाल ट्राली के नीचे आ गया, जब तक ट्राली उठाकर उसे बाहर निकाला जाता तब श्रमिक की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पथरौला चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा तैयार करने के बाद शव का पीएम कराया है। इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
प्रतिबंध के बाद भी खुलेआम लकड़ी की निकासी
बताते चलें कि 30 जून के बाद जंगल में वृक्षों की शाख कर्तन या लकड़ी की कटाई पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। इसके बाद भी कुसमी व मझौली के जंगल में लकड़ी की खुलेआम कटाई जारी है। नतीजा सामने है कि अवैध लकड़ी का परिवहन करते हुए श्रमिक की मौत ट्रैक्टर की ट्राली में दबने से हो गई है। फिर भी वन विभाग का अमला नहीं जागा। इस तरह पूरे जिलेभर में अवैध जंगल कटाई का सिलसिला चल रहा है। स्थानीय प्रशासन मिलीभगत कर मामले का रफा-दफा कर देते है।
Published on:
03 Jul 2018 06:44 pm

बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
