28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाइनीज मांझे से करंट, 15 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल

Sikar News : सीकर शहर में पतंग लूट रहे एक 15 वर्षीय मासूम की चाइनीज मांझे की वजह से करंट से दर्दनाक मौत हो गई। हाल तिलक नगर निवासी मृतक प्रिंस कुशवाहा शुक्रवार दोपहर को पतंग लूटने एक निर्माणाधीन मकान पर चढ़ा था।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

kamlesh sharma

Jan 12, 2025

electric shock from Chinese Manjha

सीकर। शहर में पतंग लूट रहे एक 15 वर्षीय मासूम की चाइनीज मांझे की वजह से करंट से दर्दनाक मौत हो गई। हाल तिलक नगर निवासी मृतक प्रिंस कुशवाहा शुक्रवार दोपहर को पतंग लूटने एक निर्माणाधीन मकान पर चढ़ा था। जहां पतंग लूटने के लिए चाइनीज मांझे का कीलिया बनाकर फेंकने पर वह 11 हजार केवी लाइन के करंट की चपेट में आ गया। हादसे में दोनों हाथ व पेट झुलसने सहित उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने एसके अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार मृतक दो भाई बहनों में छोटा व इकलौता बेटा था।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में दर्दनाक हादसा: चाइनीज मांझे से बाइक सवार की कटी गर्दन, लगे 16 टांके

मध्यप्रदेश के दतिया जिले के नोगमा क्षेत्र का मूल निवासी मृतक का परिवार 10 साल से सीकर रह रहा है। उसके पिता संतोष कुशवाहा बॉयोस्कोप मॉल के सामने अंडे का ठेला लगाकर परिवार पाल रहे थे। घर का चिराग बुझने पर उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।