राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार को फिर दो कोरोना मरीज की मौत के साथ 26 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है।
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार को फिर 3 कोरोना मरीज की मौत के साथ 26 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि फतेहपुर के वार्ड 20 के 70 वर्षीय व्यक्ति की जयपुर के सीके बिडला अस्पताल में उपचार के दौरान 13 अगस्त को मृत्यु हुई। वह डायबिटिज, हाइपरटेंशन आदि बीमारियों से ग्रसित था। उसके हृृदय का ऑपरेशन भी हुआ था। इसी तरह फतेहपुर के वार्ड 19 निवासी 48 वर्षीय शख्स की भी जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में 10 दिन पहले और सीकर शहर के वार्ड 47 के 62 वर्षीय बुजुर्ग की जयपुर के एमजीएस अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार को मौत हुई। वह निमोनाइटिस व अन्य कई बीमारियों का उपचार करवा रहा था। दोनों को शामिल करने के बाद सीकर जिले में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा सोमवार को 24 हो गया।
98 मरीज उपचार के बाद लौटे घर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी के अनुसार सोमवार को दांतारामगढ़ ब्लॉक में 14, नीमकाथाना ब्लॉक में 6, सीकर शहर में 5 और पिपराली ब्लॉक में एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिला। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2034 हो गई। वहीं, सोमवार को 98 मरीज स्वस्थ भी हुए। जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर लौटा दिया गया। इस तरह सीकर जिले में सोमवार के 98 सहित कोरोना से स्वस्थ हुए मरीज 1558 हो गए। जबकि 452 व्यक्ति अब भी उपचाराधीन है। डा. चौधरी ने बताया कि कोरोना प्रभावित इलाकों में कान्टेनमेंट व बफर जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं।
सोमवार को लिए 1037 सैम्पल
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 69 हजार 545 सैम्पल लिए गए हैं। इनमें से 66 हजार 91 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं 1037 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। सोमवार को जिले में 1037 सैम्पल लिए गए है। दांता क्षेत्र में 43, फतेहपुर ब्लॉक में 121, खण्डेला 117, कूदन 68, लक्ष्मणगढ 79, नीमकाथाना 84, पिपराली 155, श्रीमाधोपुर 110, सीकर शहर में 260 सैम्पल लिए गए है।