31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोधाम फतेहपुर के विकास के लिए 21 लाख देने की घोषणा

सीकर. फतेहपुर गोसेवा के क्षेत्र में आज का दिवस फतेहपुर गोधाम के लिए रचनात्मक कार्यों की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा। दिनेशगिरि महाराज के सान्निध्य में सैकड़ों गोभक्तों की उपस्थिति में मण्डावा रोड बीड़ संरक्षण व विकास समिति के तत्वावधान में अक्षय तृतीया पर फतेहपुर स्थित नवनिर्मित गौधाम में आखा तीज उत्सव मनाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Apr 23, 2023

गोधाम फतेहपुर के विकास के लिए 21 लाख देने की घोषणा

गोधाम फतेहपुर के विकास के लिए 21 लाख देने की घोषणा

सीकर. फतेहपुर गोसेवा के क्षेत्र में आज का दिवस फतेहपुर गोधाम के लिए रचनात्मक कार्यों की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा। दिनेशगिरि महाराज के सान्निध्य में सैकड़ों गोभक्तों की उपस्थिति में मण्डावा रोड बीड़ संरक्षण व विकास समिति के तत्वावधान में अक्षय तृतीया पर फतेहपुर स्थित नवनिर्मित गौधाम में आखा तीज उत्सव मनाया गया। सभी नन्दियों को दलिये का भोग लगाया गया व नन्दी आवासों के निर्माण का शुभारम्भ किया गया। मण्डावा रोड बीड़ क्षेत्र की लगभग 1100 बीघा गोभूमि की सफाई, समतलीकरण और तारबंदी, नन्दियों के चारे पानी आदि का शुभारम्भ किया गया। इन सभी कार्यों के लिए गुदड़वास, रामगढ़ निवासी भामाशाह भाजपा नेता महावीर प्रसाद कटारिया ने 21 लाख रु की घोषणा की। इस अवसर पर महन्त दिनेशगिरि ने कटारिया का सम्मान किया। इस अवसर पर महावीर ढाका बी.पी. क्याल, डॉ.आर.जी.शर्मा अध्यक्ष पिंजरापोल सोसायटी, विजय कुमार देवड़ा,मोहन लाल धानुका, महेश पारीक,हरदयाल ढाका सहित शहर के सैकड़ों गणमान्य गोभक्त उपस्थित थे।

मैराथन दौड़ सात को

7 मई को भाजपा नेता महावीर कटारिया की ओर से रन फॉर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को फतेहपुर के बुधगिरि मढ़ी स्थित गणेश मंदिर में और श्री दो जांटी बालाजी मंदिर में पोस्टर का विमोचन हुआ। कटारिया ने बताया कि मैराथन में हजारों युवा भाग लेंगे। मैराथन दौड़ मंडी प्रांगण से लेकर बालाजी मंदिर तक 6 किमी की होगी। प्रथम विजेता को 31000, द्वितीय को 21000 और तृतीय को 11000 रुपए दिए जाएंगे। इस दोरान बीरबल रेवाड़, गिरधारी मल चोटिया, बिट्टू खेडवाल, बीरबल बढ़िया, गुलजारी पुनिया, श्रवण कुमार, गिरधारी लाल जाखड़ आदि थे।

Story Loader