12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाटूश्यामजी में दुकानों और धर्मशालाओं से 25 घरेलू सिलेंडर जब्त

सीकर. जिले में घरेलू गैस सिलेण्डरों के व्यावसायिक दुरुपयोग एवं अनाधिकृत कार्यों में उपयोग करने की रोकथाम के लिए गठित प्रवर्तन स्टाफ की टीम ने आकस्मिक जांच की ।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Feb 09, 2023

खाटूश्यामजी में दुकानों और धर्मशालाओं से 25 घरेलू सिलेंडर जब्त

खाटूश्यामजी में दुकानों और धर्मशालाओं से 25 घरेलू सिलेंडर जब्त

सीकर. जिले में घरेलू गैस सिलेण्डरों के व्यावसायिक दुरुपयोग एवं अनाधिकृत कार्यों में उपयोग करने की रोकथाम के लिए गठित प्रवर्तन स्टाफ की टीम ने आकस्मिक जांच की । प्रवर्तन स्टाफ की टीम ने घरेलू गैस सिलेण्डरों को फास्ट फूड, मिठाई व नाश्ता एवं अन्य खाद्य पदार्थ बनाने के लिए अनाधिकृत एवं असुरक्षित तरीके से प्रयोग में लेने पर पांच फर्मों से 25 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए।

जिला रसद अधिकारी कपिल कुमार ने बताया कि मैसर्स चौधरी टी स्टाल खाटूश्यामजी से 9 घरेलू सिलेण्डर, मैसर्स पशुपति सदन धर्मशाला खाटूश्यामजी से 7, मैसर्स श्याम अनुग्रह खाटूश्यामजी से 4, मैसर्स श्याम कला धर्मशाला खाटूश्यामजी से 4, मैसर्स विकास जनरल स्टोर खाटूश्यामजी से एक घरेलू सिलेण्डर जब्त किया। नियमानुसार किसी भी स्थिति में 100 किग्रा एलपीजी गैस से अधिक का भण्डारण परिसर में नही रखा जाए। जिला रसद अधिकारी कपिल कुमार ने बताया कि खाटू मेले के दौरान इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगीं। इस दौरान प्रवर्तन निरीक्षक अंशु तिवाडी, सुनील घायल, अशोक पचार एवं सुनीता वर्मा, सुनीता चौधरी शामिल रहें।