6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओवरटेक के चक्कर में बस में घुसी कार पांच लोग घायल, तीन की हालत गंभीर, समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहा था परिवार

www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Dinesh Saini

Oct 19, 2018

accident

सीकर/फतेहपुर। फतेहपुर कस्बे में नेशनल हाइवे 52 पर शुक्रवार को बीड़ के बालाजी मंदिर के पास एक कार ओवरटेक करते हुए एक बस में जा घुसी। इससे कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालात गंभीर होने के कारण उन्हें सीकर रैफर कर दिया। वहीं दो घायलों को राजकीय धानुका अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया।

पुलिस के अनुसार गंगानगर का एक परिवार जयपुर से गंगानगर जा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे में घायल अरूण, मंजू एवं राजेन्द्र को घटनास्थल से सीधा सीकर रैफर कर दिया व घायल प्रेमचन्द एवं शांति देवी को राजकीय धानुका अस्पताल भेजा गया।

बताया जा रहा है कि परिवार के लोग जयपुर किसी समारोह में शामिल होकर वापस गंगानगर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा पेश आ गया।

दूसरी ओर... हादसे में बाइक चालक का टूटा दम
पाली। तखतगढ़ थाना क्षेत्र के पावा गांव में बाइक से गिरे अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी बलभद्रसिंह चारण ने बताया कि पावा निवासी जब्बरसिंह (40), जो खेत से लौट रहा था। इस दरम्यान बाइक से गिर गया। सूचना पर पुलिस घायल को उपचार के लिए पावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गई। जहां से गंभीरावस्था में उसे कोसेलाव व सुमेरपुर ले गए। उपचार के दौरान घायल जब्बरसिंह की मौत हो गई।