
प्रदेश में यहां पुलिस कार्यवाही में चोरी की शराब बरामद
सीकर. जिले के थोई कस्बे में गुरुवार देर रात से सुबह तक चली कार्यवाही में हाथलोदा थाना सामोद इलाके में ठेके से लूट की गई अंग्रेजी व देसी शराब की 24 पेटी जप्त कर ली गई है। थोई में संचालित ठेका मुकेश मीणा निवासी ढाबा वाली के नाम से बताया जा रहा है।
इस दौरान सामोद थानाधिकारी शेर सिंह, आबकारी नीमकाथाना की सीआई भानुप्रिया तथा थोई थानाधिकारी भूप सिंह मय जाब्ता के मौजूद रहे। पुलिस ने शराब के ठेके से बंशीधर पुत्र ग्यारसी लाल निवासी जयरामपुरा श्रीमाधोपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
Published on:
19 Oct 2018 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
