
80 परिवारों को 80 वर्ष बाद मिलेंगे आबादी के पट्टे
सीकर. खंडेला बासडी में आयोजित प्रशासन गांव के संग व महंगाई राहत शिविर वहां के लोगो के लिए राहत लेकर आया है। शिविर में ग्राम पंचायत बासडी के राजस्व गांव कालीखेड़ा के 80 परिवारों को 45 वर्षों बाद आवासीय पट्टे मिलने का रास्ता साफ हुआ। शिविर प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि राजस्व गांव कालीखेड़ा के लोगों ने 1.52 हेक्टेयर भूमि पर विभाग की गलती से आवासीय के स्थान पर गैर मुमकिन देवस्थान दर्ज कर देने से 1977 से ही लगभग 80 परिवार जो पक्के आवास बनाकर रह रहे हैं जिनको पट्टे नहीं मिल पाने की समस्या से अवगत कराया तथा भूमि की दुरुस्ती के लिए पिछले 3 वर्ष से न्यायालय में मामला लंबित होने की जानकारी दी। इस पर शिविर प्रभारी ने फाइल पर तहसीलदार की रिपोर्ट लेकर बसी हुई आबादी को इस जमीन की किस्म आबादी में दर्ज कर ग्राम पंचायत के नाम दर्ज की। जिससे 80 परिवारों को 45 साल बाद आवासीय पट्टे मिलने का रास्ता साफ हो गया। भूमि की किस्म बदलकर उसे आबादी कर उस भूमि को ग्राम पंचायत के नाम कर दिया। शिविर का अवलोकन करने आये कलक्टर ने शिविर का अवलोकन कर सभी विभागों के अधिकारियों से उनके विभागों की योजनों के बारे में जानकरी ली। उसके बाद विराम पंचायत के नाम की गई उस आबादी भूमि की जमाबंदी उपसरपंच व राजस्व ग्राम के मौजिज लोगों को दी। शिविर में विकास अधिकारी मुरारीलाल पारीक, सीबीईओ भवानीसिंह मीणा सहित 22 विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
महंगाई राहत शिविर में 800 जन आधार कार्ड पंजीकृत
गणेश्वर. गांव आगरी में लगे दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गांवों के संग अभियान में गुरुवार को दूसरे दिन विधायक सुरेश मोदी ने शिविर का अवलोकन किया। 900 जन आधार कार्ड में से 800 जन आधार कार्ड पंजीकृत हुए। ब्लॉक सांख्ययिक अधिकारी महेंद्र यादव ने बताया कि उपखंड अधिकारी राजवीर यादव के निर्देश पर योग जन बालिका सपना सैनी का जन्म प्रमाण पत्र संसोधित जन आधार कार्ड, आधार कार्ड में संसोधित कर पेंशन चालू करवाई। इसी प्रकार तनिष कुमार का प्रमाण पत्र बनाया गया। समाज कल्याण विभाग ने 2 लोगों की पेंशन में त्रुटि सुधार कर पेंशन चालू करवाई। शिविर में चिकित्सा विभाग से 262 लोग लाभान्वित हुए 22 परिवारों को चिरंजीवी योजना का लाभ मिला, 50 पट्टे जारी किए गए। शिविर में राजेंद्र यादव, तहसीलदार सज्जन कुमार लाटा, विकास अधिकारी कृष्ण मुरारी, नायब तहसीलदार राजेन्द्र कुमार सहित अनेक विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Published on:
05 May 2023 07:11 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
