30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

sikar : बाइक सवार छीन ले गए 87 हजार रुपए, सीसीटीवी कैमरे के फुटैज में आरोपितों का नहीं मिला कोई सुराग

पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध लग रहा है। लेकिन, फिर भी घटना को गंभीरता से लिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
sikar news

सीकर . जयपुर रोड रीको तिराहे के पास एसबीआई बैंक के आगे एक व्यक्ति से बाइक सवार 87 हजार रुपए छीन कर गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक ऑटो मोबाइल्स कंपनी में जाकर सीसीटीवी कैमरे के फुटैज खंगाले। लेकिन, आरोपितों का कोई सुराग नहीं लग पाया। जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना रूकनसर का एक व्यक्ति का रुपए लेकर सीकर आया था। जयपुर रोड स्थित एटीएम से वह रुपए निकालने पहुंचा था। इसी दौरान बाइक पर कुछ अज्ञात लोग आए और उसके रुपए छीनकर फरार हो गए। जिसकी सूचना उद्योग नगर थाने पर दी गई। इसके बाद मौके पर रोडवेज बस डिपो चौकी के इंचार्ज भोपाल सिंह व रामचंद्र पहुंचे। पीडि़त व्यक्ति से घटना की जानकारी ली और आरोपितों का सुराग तलाशने के लिए पास ही स्थित एक कंपनी परिसर में पहुंचे। यहां कार्मिकों ने उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखाए। इसके बाद पीडि़त व्यक्ति भी मौके से चला गया और उसने थाने में लिखित रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई। पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध लग रहा है। लेकिन, फिर भी घटना को गंभीरता से लिया जाएगा। इधर, एसएचओ राममनोहर का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज नहीं होने के कारण पीडि़त व्यक्ति का पता नहीं चल पाया। ऐसे में उनके पास मामले की पूरी जानकारी भी नहीं है।

मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता मंजूर

सीकर. विभिन्न दुर्घटनाओं में मृतकों के अश्रितों एवं गंभीर घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि मंजूर की गई है। नीमकाथाना तहसील की रायपुर पाटन के सुरेश कुमार बलाई, कुण्डाला के सोहन लाल बलाई, कजोडमल रैगर, नयाबास के अनिल कुमार मीणा, दांतारामगढ़ तहसील के सांगरवा के विजेश कुमार बलाई, भगवान पुरा के राजेन्द्र निठारवाल, जाना के प्रभुराम बलाई, सीकर के वार्ड नं. 6 बेरी के मोनू उर्फ महेन्द्र सिंह, मलकेड़ा के जितेन्द्र, बराला के सुरेश कुमार जाट, तहसील रामगढ़ शेखावाटी के ठेडी के सुरेन्द्र जाट, खण्डेला तहसील के बालावाड़ के पिन्टेश कुमार वर्मा, धोद के जितेन्द्र कुमार स्वामी, मृतकों के आश्रितों को 50-50 हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है। वहीं गंभीरावस्था में पीपल्या नगर के राजेन्द्र सिंह राजपूत, बालाजी भैंरूजी नगर के दीपक गोदारा, कहारों की ढ़ाणी की छोटी देवी कहार, अम्बेडकर नगर के अनिल कुमार मेघवाल को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता
दी गई है।

Story Loader