
CORONA 'GO' OD NEWS: 0 मौत, 990 मरीज हुए स्वस्थ
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना के सुखद आंकड़े सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में मंगलवार को किसी भी कोरोना मरीज की मौत की पुष्टि नहीं हुई। वहीं, नए 110 कोरोना मरीजों के मुकाबले स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी 9 गुना ज्यादा यानी 990 रही। जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी गिरकर 2 हजार 778 हो गई। सीएमएचओ ने बताया कि मंगलवार को सीकर शहर में 29, फतेहपुर में 2, खण्डेला में 8, कूदन में 19, लक्ष्मणगढ में 11, नीमकाथाना में 10, पिपराली में 17, श्रीमाधोपुर में 8 और दांता ब्लॉक में 6 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिनके उपचार के साथ नजदीकी लोगों की सैंपलिंग व सैनिटाइजेशन की कवायद शुरू कर दी गई है।
993 सैम्पल लिए
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को कोरोना की जांच के लिए जिले से 993 नए सैंपल लिए गए हैं। जिसके बाद कुल लंबित सैंपल की संख्या 1259 है। सीएमएचओ ने बताया कि जिले में एक मार्च से लेकर अब तक 99 हजार 764 सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें से 20 हजार 333 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जबकि 78 हजार 172 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से गत वर्ष से अब तक 2 लाख 58 हजार 70 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इनमें से कुल 29 हजार 794 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। जिनमें से अब तक 26 हजार 707 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
817 की जांच
चिकित्सा विभाग की मोबाइल ओपीडी यूनिट व आरबीएसके की टीम द्वारा मंगलवार को 817 लोगों को उपचार, परामर्श व दवा मुहैया करवाई गई। सीएमएचओ ने बताया कि जिले के 17 गांवों में आयोजित शिविरों में 414 पुरूष, 317 महिलाएं और 82 बच्चों को लाभान्वित किया गया। वहीं 143 व्यक्तियों के कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल लिए गए। 817 लाभान्वितों में से 322 खांसी, 168 बुखार, 30 डायबिटिज, 37 हाईपरटेंशन, 8 किडनी व 231 अन्य बीमारियों से पीडि़त थे। इसके अलावा 20 गर्भवती महिलाओं व 10 नवप्रसूताओं के स्वास्थ्य की जांच की गई।
भामाशाहों की मदद जारी
कोरोना की रोकथाम में भामाशाहों के प्रयास लगातार जारी है। मंगलवार को सोभासरिया एलूमनाई सोसायटी की ओर से स्वास्थ्य भवन को 1000 दस्ताने, 1000 हैड कैप, 1000 शूज कवर, 1000 थ्री लेयर मास्क, 100 एन-95 मास्क तथा 10 पल्स ऑक्सीमीटर भेंट किए गए। इस दौरान सोसायटी अध्यक्ष विवेका कालेर, अरविन्द बाटड़, सुमेर सिंह, विनीत शर्मा, राजेंद्र खीचड़, सीएमएचओ, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला व स्टोर कीपर दिलीप माथुर सहित कई लोग मौजूद रहे।
Published on:
25 May 2021 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
