हारे के सहारे खाटू नरेश के दरबार में एक भक्त का लिखा खत बना चर्चा का विषय, हर दिन लखदातार के सैंकड़ों भक्तों की आती है चिट्ठियां
खाटूश्यामजी। हारे के सहारे खाटू नरेश के दरबार में एक भक्त का लिखा खत चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें भक्त ने बाबा श्याम से सगाई और शादी की कामना की है। हर दिन लखदातार के दरबार में सैंकड़ों भक्तों की चिट्ठियां आती है। जिनमें वे शादी, संतान, व्यापार, सरकारी नौकरी और सुख वैभव की कामना करते हैं। भक्तों की यह चिट्ठी पुजारी बाबा को पढ़कर सुनाते हैं। कहा जाता है: जो भक्त आ नहीं पाता, बाबा उसकी चिट्ठी से फरियाद सुनते हैं और उसे खुशियां देते हैं।
इस भक्त ने श्याम बाबा को अपने पत्र में लिखा है- खाटू वाले श्याम मेरी मनोकामना आपको बता रहा हूं। मैं घर पहुंचूं तब तक मेरी सगाई फाइनल हो जानी चाहिए और मुझे काम में तरक्की होनी चाहिएा जैसे ही शादी होती है आपके दर्शन करूंगा और सवा किलो मिठाई का भेाग चढ़ाउंगा। मेरी शदी जल्दी फाइनल कर दो मालिक। बाबा जय खाटूश्याम
अमावस्या के दिन श्याम नगरी में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। देश-दुनियां से आए लाखों भक्तों ने शीश के दानी श्याम के दरबार में हाजिरी लगाकर सुख वैभव की कामना की। दिनभर खाटू में भक्तों की रेलमपेल लगी रहा। जिसके चलते बाजार भी गुलजार रहे।