रोडवेजकर्मियों का धरना दूसरे दिन भी जारी
सीकर. वेतन विसंगति दूर करने तथा सेवानिवृत कर्मचारियों का बकाया भुगतान करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सीकर जिले में रोडवेज यूनियन के संयुक्त मोर्च का धरना गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को भी पांच घंटे धरना देकर रोडवेजकर्मियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सातवां वेतन आयोग लागू करने, पेंशनर्स को पूरा लाभ देने तथा नई बसों की खरीद सहित 9 सुत्री मांग को लेकर जमकर नारे भी लगाए। प्रदर्शनकारियों ने चेताया कि जल्द ही सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान रोडवेजकर्मियों के साथ काफी संख्या में रोडवेज के सेवानिवृत कर्मचारी मौजूद रहे।