
एबीवीपी ने किया शेखावाटी विवि का घेराव, पुलिस से हुई धक्का मुक्की
सीकर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को पंडित दीनदयाल शेखावाटी विश्वविद्यालय का घेराव किया। रैली के रूप में पहुंचे सेंकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को लेकर इस दौरान जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने एकबारगी परिसर का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया। लेकिन, कार्यकर्ता एक घंटे तक दरवाजे पर ही डटकर आका्रश जताते रहे। सूचना पर पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा और कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, प्रदर्शनकारी नहीं माने। इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। काफी देर की जद्दोजहद के बाद विश्वविद्यालय का दरवाजा खोला गया। जिसके बाद एबीवीपी के प्रतिनिधियों को कुलपति से मिलने का अवसर दिया। जिसके बाद प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन कुलपति को सौंपा। जिसमें विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने, परीक्षा टाइम टेबल की गड़बड़ी दूर करने, विश्वविद्यालय का पुस्तकालय सभी कॉलेज विद्यार्थियों के लिए खोलने व विश्वविद्यालय के रिक्त पदों को भरने की मांग रखी गई। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस दौरान एबीवीपी जिला संयोजक त्रिभुवन सिंह, राजकीय कला महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष नितिश चौधरी, मिलन भारतीय, हेमंत थोरी, सौरभ सिंह, रामनिवास गोलिया सहित काफी संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रोडवेजकर्मियों का धरना दूसरे दिन भी जारी
सीकर. वेतन विसंगति दूर करने तथा सेवानिवृत कर्मचारियों का बकाया भुगतान करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सीकर जिले में रोडवेज यूनियन के संयुक्त मोर्च का धरना गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को भी पांच घंटे धरना देकर रोडवेजकर्मियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सातवां वेतन आयोग लागू करने, पेंशनर्स को पूरा लाभ देने तथा नई बसों की खरीद सहित 9 सुत्री मांग को लेकर जमकर नारे भी लगाए। प्रदर्शनकारियों ने चेताया कि जल्द ही सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान रोडवेजकर्मियों के साथ काफी संख्या में रोडवेज के सेवानिवृत कर्मचारी मौजूद रहे।
Published on:
26 Aug 2021 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
