5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोक अदालत: 6 वर्ष बाद फिर एक दूजे के हुए दंपत्ति

पति-पत्नी के बीच रिश्ते में आई दरार के चलते छह वर्षों से अलग रह रहे और कोर्ट के चक्कर लगा रहे परिवार के लिए शनिवार का दिन खुशियां लेकर आया। शनिवार को आयोजित लोक अदालत में आपसी समझाइश से पत्नी- फिर से साथ रहने को राजी हो गए।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Mar 10, 2024

लोक अदालत:  6 वर्ष बाद फिर एक दूजे के हुए दंपत्ति

लोक अदालत: 6 वर्ष बाद फिर एक दूजे के हुए दंपत्ति

नीमकाथाना. पति-पत्नी के बीच रिश्ते में आई दरार के चलते छह वर्षों से अलग रह रहे और कोर्ट के चक्कर लगा रहे परिवार के लिए शनिवार का दिन खुशियां लेकर आया। शनिवार को आयोजित लोक अदालत में आपसी समझाइश से पत्नी- फिर से साथ रहने को राजी हो गए।

गौरतलब है कि ललिता देवी व हितेंद्र कुमार आपसी मनमुटाव के चलते विवाद के बाद छह साल से अलग- रह रहे थे, जिनको लोक अदालत में समझाइश दी गई। इसके बाद अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रथम आशीष दाधीच और अधिवक्ताओं की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई व हंसी खुशी घर रवाना हो गए। शनिवार को आयोजित लोक अदालत में दो बैंचों में 385 प्रकरणों का निस्तारण कर 2,63,43,100 रुपए के अवार्ड पारित किए गए। लोक अदालत में अधिवक्ता दिनेश शर्मा, रोशनलाल मोदी, हर्ष कुमार सैनी, सत्यनारायण सैनी, पंकज सैनी, लोकेन्द्र गुप्ता,चुन्नीलाल सैनी, रामसिंह गुर्जर व लोक अदालत सदस्य मुरारीलाल शर्मा व शशिकला सैनिक, सचिव अजय सिंह का सहयोग रहा।

श्रीमाधोपुर. तालुक़ा विधिक सेवा समिति की ओर से आयोजित लोक अदालत में दो बैंचों में 470 प्रकरणों का राजीनामे से निपटारा कर तीन करोड़ 29 लाख 94 हजार 475 रुपए के अवार्ड पारित किए गए। गया। तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं एडीजे अरविंद कुमार जांगिड़ के अनुसार। इस मौके पर अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट दिलीप सैनी, सदस्य रक्षपाल स्वामी, भारत भूषण , विद्युत निगम , बैंक , वित्तीय संस्थानों के अधिकारी व कर्मचारी, अधिवक्ता व पक्षकार मौजूद थे।

खंडेला. राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी समझाइस से 66 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत के अध्यक्ष न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार, सदस्य एडवोकेट सुभाषचंद्र शर्मा , मुकेश बाजिया, द्वारकाप्रसाद, न्यायिक कर्मचारी जगदीश सैनी, रीडर प्रमोद मीणा, महावीर प्रसाद, रतिराम मीणा, रामलाल बुनकर, किशोर कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

फतेहपुर. लोक अदालत में दो बैंचों में 279 प्रि-लिटिगेसन के मामले में में 2886177 रुपए की वसूली की गई। मोटर दुर्घटना के सात मामलों में 4810000 रुपए का अवार्ड पारित किया गया। चेक बाउंस के 17 प्रकरणों में 50,77,900 व चार प्रकरणों में 12,35,593 रुपए की वसूली की गई। यह जानकारी तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव संदीप कुमार ने दी।

लक्ष्मणगढ़. तालुक़ा विधिक सेवा समिति की ओर से शनिवार का आयोजित लोक अदालत में दो बैंचों ने 255 प्रकरणों का निस्तारण कर एक करोड़ 19 लाख रुपए के अवार्ड पारित किए गए। लोक अदालत में एडीजे हिना परिहार तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट कनिष्का ऋषि की बैंच ने मामले निपटाए। इस मौके पर उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीना, एडवोकेट बाबूलाल ढाका कई अधिवक्ता व पक्षकार मौजूद थे।