
सीकर. आस्ट्रेलिया के गोल्डकोस्ट में आयोजित हो रहे जूनियर कॉमनवेल्थ गेम्स से खुशखुबरी आई है। यहां पर शेखावाटी के खिलाड़ी ने भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला है। यह खिलाड़ी है अजय सिंह शेखावत। गुरुवार शाम यह उपलब्धि हासिल करने वाला अजय झुंझुनूं जिले की चिड़ावा तहसील के गांव खुडोत निवासी है।
जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप अवार्डी अजय सिंह ने भारोत्तोलन के 77 किलोग्राम भर हिस्सा लेते हुए 310 किलोग्राम भार (140 और 170 किलो ) के साथ स्वर्ण पदक जीता है। भारोत्तोलन में राजस्थान के इस एकमात्र खिलाड़ी ने भारत को पदक दिलाया है।
गांव में खुशी की लहर
अजय सिंह के पदक जीतने की सूचना मिलते ही पूरे शेखावाटी में खुशी की लहर दौड़ गई। इनके पैतृक गांव खुडोत में लोगों ने मिठाई बांटकर जश्र मनाया। खुडोत में सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार व चाचा किशन सिंह ने बताया कि पदक जीतना हमारे लिए गर्व का क्षण है। विजेता अजय जल्द ही गांव लौटेगा। ग्रामीणों ने उसके भव्य स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी है।
अगला लक्ष्य वल्र्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप
पदक जीतने के बाद पत्रिका से बातचीत में अजय सिंह ने बताया कि अब देश के लिए वल्र्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में पदक जीतना उनका अगला लक्ष्य है। अजय सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय कोच विजय सिंह व पिता धर्मपाल सिंह को दिया है।
रोजाना छह घंटे मेहनत
कोच विजय सिंह ने बताया कि 6 घंटे की रोजाना कड़ी मेहनत का परिणाम आज हम सब के लिए खुशी का पल लेकर आया है। गौरतलब है कि गुहावाटी में आयोजित सैफ खेलों में अजय सिंह ने भारत को स्वर्ण पदक और नेपाल के काठमांडु में आयोजित एशियन भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक दिलाया था।
Published on:
08 Sept 2017 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
