
SPECIAL NEWS: तीनों जिलों को मिलेगा यमुना नहर का पानी: बाजौर
नीमकाथाना. सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रेमसिंह बाजौर रविवार को ओटीएस आवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भेंट की। सैनिक कल्याण बोर्ड की कमान मिलने के बाद बाजौर के मंगलवार को पहली बार नीमकाथाना आगमन पर कार्यकर्ताओं में काफी जोश है। बाजौर ने बताया कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसको लेकर उन्होंने सीएम से भी चर्चा की है। यमुना नहर का पानी सीकर, झुंझुनूं व नीमकाथाना तीनों जिलों को मिलेगा। इससे क्षेत्र में पेयजल किल्लत दूर होगी। वहीं किसानों को भी सिंचाई करने में आसानी होगी।
इस दौरान उनके साथ सुभाष महरिया व हरिराम रणवां सहित अन्य जनप्रतिनिधि थे। नीमकाथाना के भाजपा कार्यकर्ता बाजौर का मंगलवार को स्वागत व सम्मान समारोह करेंगे। शहर की मनुहार पैराडाइज में होने वाले समारोह से पहले नीमकाथाना जिला बार्डर पदमा की ढाणी से बाजौर को जुलूस के रूप में नीमकाथाना लाया जाएगा।
जयपुर से आते समय बाजौर रास्ते में शाहपुरा, पावटा, कोटपुतली में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होते हुए दोपहर एक बजे पदमा की ढाणी हसामपुर बार्डर पर पहुंचेंगे। यहां से बोपिया स्टैंड, हसामपुर स्टैंड, छाजा की नांगल स्टैण्ड, बल्लुपूरा नहर स्टैण्ड, राजपुरा स्टैण्ड, पाटन, न्योराणा तिबारी, डोकण, रायपुर मोड़, भराला स्टैण्ड, बाईपास तिराया खादरा, बड़ीया मोड़, गावड़ी मोड़ सहित अनके जगहों पर स्वागत किया जाएगा। इसके बाद शाम 4.30 बजे मनुहार पैराडाइज स्वागत कार्यक्रम होगा। जिसमें सभी वर्तमान व पूर्व जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उपप्रधान, पंचायत समिति सदस्यए, वार्ड पार्षद व सभी मण्डल व मोर्चो अध्यक्ष पदाधिकारी व सम्पूर्ण कार्यकारिणी, भाजपा विचारधारा के सरपंच, पंच, कार्यकर्ताओं व आमजन को आमंत्रित किया।
Published on:
18 Mar 2024 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
