सीकर. पाटन. इलाके के गांव पंचायत बिहारीपुर में तीन दिन पूर्व बनी सड़क से डामर उखड़ने लग गई है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि बिहारीपुर से कुंभा की ढाणी में स्टेट हाईवे तक 2 किमी सड़क का निर्माण किया गया है।
सीकर. पाटन. इलाके के गांव पंचायत बिहारीपुर में तीन दिन पूर्व बनी सड़क से डामर उखड़ने लग गई है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि बिहारीपुर से कुंभा की ढाणी में स्टेट हाईवे तक 2 किमी सड़क का निर्माण किया गया है।
इस पर डामर डालने के दो दिन बाद ही डामर उखड़ने लग गई है। सड़क पर घटिया निर्माण सामग्री डालकर कमजोर सड़क का निर्माण किया गया है। अभी तीन दिन पूर्व ही बनी सड़क में डामर की मात्रा कम डाली गई है जिस कारण सड़क से रोड़ियां हाथों से ही उखड़ रही है। बिहारीपुर सरपंच दीपेंद्र सिंह ने बताया कि बिहारीपुर से कुंभा की ढाणी तक 2 किमी लंबाई की सड़क के लिए विधायक कोटे से 80 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। अब सड़क निर्माण में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से कोताही बरती गई है। सड़क निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है, सड़क पर माल भी पूरा नहीं डाला गया है।
तीन दिन बाद ही सड़क उखड़ने लग गई है इस बारे में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। सड़क निर्माण ठेकेदार को कहा गया तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पीडब्ल्यूडी विभाग की जेईएन अंजना बाटर ने बताया कि बिहारीपुर से कुंभा की ढाणी तक 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण पूरी तरह से मेरी देखरेख में किया गया है, सड़क निर्माण में निर्माण सामग्री पूरे मानकों के अनुरूप ही उपयोग कर सड़क बनाई गई है। अभी सड़क पर ताजा डामर डाली गई है जिसे सेट होने में 5 से 7 दिन का समय लगता है।