
Anuradha Choudhary
सीकर. पतली सी ये लड़की है अनुराधा चौधरी (38) । इसे राजस्थान की लेडी डॉन भी कहा जाता है। ये गैंगस्टर आनंदपाल सिंह गैंग में अपनी अहम भूमिका निभा चुकी है। सबसे खूंखार गिरोह आनंदपाल गैंग की सदस्य अनुराधा किसी का भी अपरहण में एक्सपर्ट है।
सोमवार को लेडी डॉन अनुराधा को लाडनूं पुलिस लक्ष्मणगढ़ से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। गिरफ्तारी हत्याकांड के एक गवाह के अपहरण से जुड़ी हुई है। हालांकि इससे पहले लाडनूं पुलिस को अनुराधा घर पर नहीं मिली तो इसके बाद उसके भाइयों को पाबंद किया गया। जिसके तुरंत बाद लेडी डॉन उन्हें रास्ते में टकरा गई और इसके बाद लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने उसकी आमद कराकर लाडनूं पुलिस के हवाले कर दिया।
लाडनूं थाने के एसएचओ सत्येंद्र ने बताया कि लेडी डॉन अनुराधा को पुलिस ने वर्ष 2001 में हुए खेराज हत्याकांड के गवाह महीप के अपहरण के मामले में सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। जिसे सोमवार को लाडनंू न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
लेडी डॉन व उसकी गैंग के अन्य साथियों ने खेराज हत्याकांड के अहम गवाह महीप मास्टर का अपहरण किया था और बयान बदलने के लिए दबाव बनाया था। खेराज हत्याकांड में आनंदपाल व अन्य गैंग के सदस्य आरोपी थे। हत्याकांड में गैंग के लोगों को सजा नहीं हो।
इसलिए इन लोगों ने मिलकर गवाह महीप का अपहरण कर लिया था। ताकि डरा-धमका कर उसके बयान बदलवाए जा सके। हालांकि मामले में गैंग की सक्रियता व खौफ के कारण महिप ने मामला दर्ज नहीं कराया था। लेकिन, अब जब गैंग के अधिकतर लोग जेल में हैं और आनंदपाल का एनकाउंटर हो चुका है।
महिप ने हिम्मत दिखाकर अपहरण का मामला दर्ज कराया है। जिसकी जांच पड़ताल अनुराधा से पुलिस रिमांड के दौरान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि लेडी डॉन पर सीकर में भी एक व्यापारी के अपहरण के आरोप लगे थे।
भनक लगते ही गायब
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अनुराधा को उसकी गिरफ्तारी की भनक लगते ही वह लक्ष्मणगढ़ अपने पुश्तैनी मकान से फरार हो गई थी। इसके बाद लाडनूं पुलिस ने घर पर मिले उसके भाइयों को पाबंद कर कहा कि उन्हें लाडनूं थाने में उपस्थित होना है।
इसके बाद लाडनूं पुलिस लक्ष्मणगढ़ थाने में पहुंची। लक्ष्मणगढ़ थाने के एसएचओ मुकेश कानूनगो का कहना है कि इसके बाद लाडनूं पुलिस को वापसी के दौरान अनुराधा रास्ते में ही मिल गई थी। आमद के साथ अनुराधा को लाडनूं पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जमानत पर थी बाहर
गौरतलब है कि आनंदपाल गैंग के कई बड़े अपराधी काफी समय से आनंदपाल फरारी मामले में जेल में थे, लेकिन धीरे-धीरे कई आरोपियों की जमानत हो गई। इसमें उसकी साथी अनुराधा भी शामिल थी। जो कि जमानत पर रिहा होकर लक्ष्मणगढ़ पहुंची थी। लेकिन, लाडनूं पुलिस फिर उसे गिरफ्तार कर ले गई।
इनका कहना है...
स्थानीय पुलिस के सहयोग से लाडनूं पुलिस लेडी डॉन अनुराधा को गिरफ्तार कर ले गई थी। लक्ष्मणगढ़ थाने से उसकी आमदगी करवा कर लाडनूं पुलिस के हवाले कर दिया गया था।
-विनित कुमार, पुलिस अधीक्षक सीकर
Published on:
21 May 2018 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
