
खाटूश्यामजी। बाय गांव में बस स्टैंड से खाटू रोड पर पुलिस चौकी से महज 300 मीटर दूर चोरों ने शुक्रवार देर रात धावा बोलकर एसबीआई बैंक के बाहर लगे एटीएम को उखाड़कर ले गए। एटीएम में 14.5 लाख रुपए भरे थे। पुलिस को अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है।
एसबीआई बैंक मैनेजर जितेन्द्र ने भी चोरी की घटना का पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार चोरों ने एसबीआई बैंक शाखा बाय में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार को देर रात 1:30 बजे करीब बैंक के बाहर दुकान में लगे शटर को तोड़कर उसमें रखे एटीएम को उखाड़कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर बैंक व उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।
बाय सरपंच मुकेश खांडल ने बताया कि एसबीआई बैंक पुलिस चौकी से करीब 300 मीटर पर एसबीआई का बैंक है। जबकि 4-5 रोज से चौकी में पुलिसकर्मी ही नहीं है। जिसके चलते लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है। अभी हाल ही में एक महिला के साथ हुई लूटपाट की वारदात के बाद कुछ दिन के लिए खाटू पुलिस ने गश्त भी की थी।
इनका कहना है
घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बैंक सहित आसपास में लगे सीसीटीवी की जांच कर रहे है। पुलिस चौकी में जो पुलिस के जवान लगे थे उन्हें खाटू कोतवाली में लगा दिया गया है। अब सदर थाने का जाप्ता आते ही चौकी में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए जाएंगे।
कैलाश चंद यादव ( सदर थाना प्रभारी खाटूश्यामजी )
Updated on:
01 Feb 2025 07:31 pm
Published on:
01 Feb 2025 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
