27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरटीओ कार्यालय में बाबू अवकाश पर, 500 से अधिक वाहन मालिकों के काम अटके

- अन्य जिलों से आने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन, वाहन ट्रांसफर, आरसी रिन्युअल, डुप्लीकेट आरसी सहित अन्य काम अटके

2 min read
Google source verification

सीकर. प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, सीकर में बाबूओं नहीं होने के चलते प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन, वाहन ट्रांसफर, आरसी रिन्युअल, डुप्लीकेट आरसी, हाइपोटेशनटरमिनेशन (एचपीटीआर), वाहन पर लिए गए लोन को हटवाने, वाहन के नंबर बदलने सहित अन्य कार्य नहीं हो रहे हैं। पिछले मंगलवार से उक्त कार्य करने वाला बाबू अवकाश पर चल रह है। संबंधित बाबूओं के अवकाश पर होने के चलते पिछले सात दिन में करीब 500 वाहन मालिकों के कार्य नहीं हो पाए हैं। वे अधिकारियों के भी चक्कर लगा रहे हैं। वहीं 15 जुलाई से एक अन्य बाबू के अवकाश पर होने के कारण नए वाहनों का भी रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो पा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में बाबू के अवकाश पर होने के चलते पिछली 15 जुलाई के बाद से आज तक वाहन मालिकों के कोई कार्य नहीं हो रहे हैं। वाहन मालिकों ने गाड़ी ट्रांसफर की फीस जमा करवाकर रसीद कटवा रखी है लेकिन 22 जुलाई तक गाड़ी वाहन को वैरिफाई- अप्रूवल नहीं किया गया है। नए वाहन मालिक भी पिछले सात दिन से आरटीओ के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनके वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। जिन वाहनों की आरसी रिन्युअल की तिथि 15 जुलाई तक थी उनके काम अटकने के चलते वाहन मालिकाें प्रति फोर व्हील पर 500 रुपए और टृ-व्हीलर पर 300 रुपए तक की पेनल्टी भी लग रही है। ऐसे में आरटीओ में बाबू के नहीं होने का खामियाजा उपभोक्ताबों को पेनल्टी चुकाकर भोगना पड़ रहा है।

वाहनों पर लिए लोन की एचपीटीआर नहीं हो रही-

सभी प्रकार के वाहनों पर अधिकतर वाहन स्वामी बैंक व फाइनेंस कंपनियों से लोन लेते हैं। इस लोन को वाहन की आरसी में इंद्राज करवाना होता है, इसके बाद ही संबंधित बैंक या फाइनेंस कंपनी वाहन मालिक को लोन उपलब्ध करवाती है। ऐसे में एचपीटीआर नहीं कटने पर वाहन मालिक पिछले सात दिन से आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं।

अन्य जिलों से नए वाहन खरीदने वाले ग्राहकों के भी काम अटके-

अन्य जिलों से नए वाहन खरीदकर आरटीओ कार्यालय, सीकर में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए वाहन स्वामी 15 जुलाई से परेशानी का सामना कर रहे हैं। बाबू महिपाल के अवकाश पर होने के चलते नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो पा रहा है।

इन उदाहरणों से समझिए वाहन मालिकों की समस्या -

1.

कार ट्रांसफर नहीं हो पाई-

रींगस निवासी राजेश ने बताया कि वे पिछली 15 जुलाई से वह अपनी कार को अन्य जिले से सीकर जिले में कार ट्रांसफर करवानी थी। वहीं कार की आरसी पर लोन चढ़वाना था लेकिन सात दिन होने के बावजूद आज तक उसका काम नहीं हो पाया है।

2.

ट्रक मालिक नहीं ले पा रहा लोन-

ट्रक आरजे 14 जीबी 1550 के मालिक हरिनारायण ने वाहन की रसीद कवाटकर डीटीओ कार्यालय में फाइल जमा करवा दी थी लेकिन आज तक वैरिफाई- अप्रूवल नहीं हुआ है। आरटीओ के बाबू के अवकाश पर चले जाने के चलते उक्त ट्रक को ऑनलाइन वैरिफाइ नहीं हो पाया है। ऐसे में वाहन मालिक बैंक से लोन नहीं ले पा रहा है।

लिंक कार्मिक को कार्य करने के निर्देश दिए हैं -

अवकाश पर गए बाबू की जगह हमने दूसरे लिंक कार्मिक को कार्य करने के निर्देश दिए हैं। कार्यालय में अन्य जिलों के वाहन स्वामियों के कार्य होने शुरू हो गए हैं। दो दिन अवकाश व एक दिन जयपुर में रैली के चलते कार्मिकों को अन्य कार्यों में लगाया हुआ था। किसी भी वाहन मालिक को परेशान नहीं होने देंगे।

ताराचंद बंजारा, डीटीओ, सीकर