
सीकर. कोतवाली थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है। आरोपी सूखा नशा करने के लिए चोरियां करता है।
कोतवाल सुनील जांगिड़ ने बताया कि सीकर के स्टेशन रोड इलाके के रहने वाले अंकित खेतान ने 27 जून को मुकदमा दर्ज करवाया था। पीड़ित जिम जाने के दौरान अपनी मोटरसाइकिल गली में खड़ी करके गया था। करीब एक घंटे बाद वापस लौटा तो बाइक नहीं मिली। आस-पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दो चोर बाइक लेकर जाते नजर आए। चोरों ने पास ही स्थित एक ठेले से नारियल पानी के कट्टे भी चुराए थे। कॉन्स्टेबल दलीप, दिनेश सहित टीम ने करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए। पुलिस ने एक आरोपी मुबारिक लीलगर पुत्र मुस्लिम निवासी झाड़ीशाही की दरगाह के पास, बुच्यानी के पास को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी की बाइक भी बरामद की है। इसके साथ वारदात में एक अन्य साथी भी था, जो अभी फरार है।
पुलिस के मुताबिक मुबारक और उसका साथी दोनों आदतन नशेड़ी है। दोनों आरोपी चरस, गांजा, अफीम, स्मैक का नशा करने के लिए बाइक चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी मोटरसाइकिल के पार्ट्स बेचकर अपने लिए नशा खरीदते हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि इससे पहले उन्होंने नशे के लिए कितनी और कहां-कहां चोरियां की है।
Published on:
01 Jul 2025 11:01 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
