31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान के दर्शन के लिए जरूरी मन की आंख, 2 साल की बेटी के साथ नेत्रहीन दंपती यूपी से दर्शन करने आए खाटूश्यामजी

Khatushyam Ji Temple: कहते है अगर श्रद्धा सच्ची हो तो भगवान के दर्शन के लिए बाहरी आंखें नहीं अपितु मन की आंखे ही बहुत है। ऐसा ही एक वाकया खाटू श्याम धणी के मंदिर में देखने को मिला, जहां एक नेत्रहीन दंपती अपनी दो साल की बेटी के साथ श्याम दरस को आया।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Akshita Deora

Feb 13, 2024

khatushyam.jpg

Khatushyam Mandir Closed On 15th Feb: कहते है अगर श्रद्धा सच्ची हो तो भगवान के दर्शन के लिए बाहरी आंखें नहीं अपितु मन की आंखे ही बहुत है। ऐसा ही एक वाकया खाटू श्याम धणी के मंदिर में देखने को मिला, जहां एक नेत्रहीन दंपती अपनी दो साल की बेटी के साथ श्याम दरस को आया। नेत्रहीन होने के कारण दंपती दिव्यांग कतार से पहली लाइन में दर्शन में आए, जहां उन्होंने पहले श्याम बाबा को गुलाब का फूल अर्पित किया फिर चौखट पर शीश नवाया। नेत्रहीन विनोद ने पत्रिका को बताया कि वह बरेली (यूपी) का रहने वाला है। काफी समय से उसे श्याम बाबा के दर्शन की इच्छा थी। इसलिए सोमवार को वह अपनी पत्नी मनीषा और अपनी दो साल की बेटी परिणीता के साथ खाटू आया जहां लखदातार के दर्शन कर मन मेें जो सुकूं मिला है उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। उसने बताया कि मैंने बाबा से देश का कल्याण और परिवार में खुशहाली की कामना की है। अच्छी दर्शन व्यवस्था के लिए विनोद ने कमेटी को धन्यवाद भी दिया। उसने बताया कि वह ट्रेन में मोबाइल ऐससरीज बेचकर अपने परिवार का गुजारा चलाता हूं। गौरतलब है कि देशभर से रोजाना अनेक दिव्यांग लखदातार के दर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : खाटूश्याम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब चलेगी लक्खी मेला स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशन पर होगा ठहराव


विशेष सेवा पूजा व तिलक के चलते 15 को दिन भर बंद रहेगा श्याम मंदिर
लखदातारी बाबा श्याम की विशेष पूजा व तिलक के कारण 15 फरवरी को दिन पर मंदिर बंद रहेगा। श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री श्याम सिंह चौहान ने बताया कि 14 फरवरी को रात्रि 9.30 बजे से आम दर्शन के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। जो अगले दिन 15 फरवरी की शाम 5 बजे खुलेंगे। कमेटी ने भक्तों से अपील की है कि वह बताई गई समय अवधि के बाद ही दर्शन के लिए पहुंचकर व्यवस्थाओं में सहयोग करें।

Story Loader